प्रांतीय वॉच

जनपद पंचायत केशकाल के सहायक विस्तार अधिकारी डी.एन तारम सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई

Share this
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल जनपद पंचायत के सहायक विस्तार अधिकारी डी.एन तारम को आज उनके सेवानिवृत्त होने पर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान जनपद सीईओ समेत समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर के उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बता दें कि डी.एन तारम विगत 17 वर्षों से केशकाल जनपद पंचायत में सहायक विस्तार अधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने सरल व्यक्तित्व व कार्यों के प्रति सजगता से कई अधिकारियों को खुश कर चुके हैं। जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ सी.एल नाग समेत समस्त अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों ने डी.एन तारम के कार्यकाल की सराहना किया। इस दौरान डी.एन तारम ने कहा कि मैंने 15/11/1983 में सर्वप्रथम गीदम जनपद पंचायत में 10 वर्षों तक पदस्थ रहा, जिसके बाद 2003 में मेरा स्थानांतरण केशकाल जनपद पंचायत में होने के बाद से लगातार17 वर्षो तक मुझे केशकाल जनपद पंचायत मे सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ। अपने इस कार्यकाल में मैंने कई प्रकार के उतार चढ़ाव देखे साथ ही मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला। इस दौरान यदि मुझसे किसी भी प्रकार की गलती हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। सम्बोधन के पश्चात जनपद सीईओ समेत समस्त स्टाफ ने डी.एन तारम को श्रीफल, शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर के सम्मानित करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *