प्रांतीय वॉच

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विरांगना गु्रप ने कोरोना महामारी से मुक्ति पाने और विश्व कल्याण हेतू यज्ञ आयोजन और महाप्रसादी का वितरण

Share this

महेन्द्र सिंह / नवापारा राजिम : भारतीय संस्कृति और विश्व में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति तथा जन मानस के कल्याण हेतू अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विरांगना गु्रप के द्वारा ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के सताक्षी मंदिर में हवन पूजन और गरीबो को महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस सम्बंध में विरांगना गु्रप की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीतू अमित सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2020 के आगमन से विदाई तक भारत सहित पूरे विश्व के सामने चीन प्रदत्त कोरोना बीमारी ने एक भीषण चुनौती खड़ी कर दी। इसके मुकाबला करने में हमारा देश पूरे विश्व में अग्रणी रहा सीमीत संसाधान में जीना और हमारे प्राचीन जीवनशैली ने इस बीमारी से लड़ने का अदभूत ताकत दी भारतीय लोगो की सोच हमेशा सकारात्मक रहती है इस बीमारी से जहा लागो को बेहद परेशानी हुई वही हमारे समाज के दानादाता तथा समाजसेवी लोगा ने पीड़ित लोगो की सेवा मे जो समर्पण और त्याग दिखाया है वह पूरे विश्व में मिशाल बन गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की विरांगना गु्रप की सदस्यो ने यज्ञ हवन आयोजन कर सर्वजन के कल्याण और विश्व बांधुत्व की भावना को बढ़ाने के लिये किया गया। नकारात्मक उर्जा खत्म हो सकारात्मक उर्जा चारो तरफ प्रभावशाली हो यही हमारे यज्ञ पूजन के द्वारा प्रयास है विरांगना गु्रप के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीतू अमित सिंह चौहान एंव सदस्यो के द्वारा लॉेकडाउन के दौरान निःशुल्क राशन वितरण और गरीबो को आर्थिक सहायता के साथ प्रदेश भर के विकलांगो के लिये जयपुरी पैर लगाने का विशेष शिविर का अयोजन किया गया। इसके अलावा निर्धन कन्याओ के विवाह एंव प्रतिभावान छात्र छा़त्राओ की पढ़ाई लिखाई के लिये भी साल भर सतत मदद करते रहते है। विरांगना गु्रप की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीतू अमित सिंह चौहान ने सीजी वॉच ब्युरो प्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर को बताया कि उनका कार्य सर्व समाज पर आधारित है और केन्द्रीय समिति द्वारा भी यही लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय अर्थात सभी लोग सुखी हो सभी लोगो का हित हो। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती कंचनलता चौहान , श्रीमती सुमन सिंह , श्रीमती रचना सिंह , श्रीमती बिन्दू सिंह , श्रीमती उर्मिला सिंह , पम्मी सिंह , सोनाली सिंह , श्रीमती विजया ठाकुर जी , श्वाती ठाकुर , श्रीमती रश्मि चौहान , श्रीमती नम्रता सिंह , श्रीमती अन्न्पूर्णा सिंह , श्रीमती ममता ठाकुर सहित अन्य लोग उर्पिस्थत थे। हवन पूजन के पश्चात गरीबो बौर बच्चो को प्रसाद और भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।
फोटो न.- 006- हवन पूजन के पश्चात भोजन प्र्रसादी का वितरण

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *