पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर ग्राम पंचायत छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम बड़े गोबरा में आज बुधवार को ग्रामीणों द्वारा देव जांतरा का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव जैसे ही गोबरा पहुंचे तो ग्रामीणो द्वारा पुष्प माला से जोरदार स्वागत करते पैदल यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गांव देवी की विशेष पूजा अर्चना करते हुए सुख समृध्दि की कामना किया गया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए आदिवासी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि आज गोबरा मे आयोजित देव जातरा कार्यक्रम हमारी प्रमुख आस्था का केन्द्र है प्रकृति से ही हम सब का जीवन आधारित है एवं देव पूजा का महत्व हमारी आदिवासी संस्कृति मे प्रमुख रूप से शामिल है। इस अवसर पर सरपंच रामस्वरूप मरकाम, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव को ज्ञापन सौंपते हुए छोटे गोबरा में विकास कार्य की सौगात दिलाने मांग किया है। ग्रामीणो ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत छोटे गोबरा विकास कार्य में पिछड़ा हुआ है आज तक सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी जैसे मूलभूत समस्याओं से ग्राम पंचायत के ग्रामीण जूझ रहे हैं ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन को दर्जनों बार यहां की समस्याओं के लिये मांग किया जा चुका है लेकिन मांग आज तक पूरा नही हो पाया है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद यहां के ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि भूपेश बघेल की सरकार मूलभूत समस्याओं को पूरा करेंगें। ग्राम पंचायत छोटे गोबरा के आश्रित ग्राम बड़े गोबरा में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवार की संख्या 70 एवं ग्राम कांटीपारा में 16 कमार परिवार निवासरत है जहां आज तक विद्युतीकरण नही किया गया है, बड़े गोबरा के वैकल्पिक स्कूल यू डाइस कोड के साथ प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला स्थापित करने, ग्राम बड़े गोबरा में शीतला मंदिर में भवन निर्माण स्वीकृत करने ग्रामीणों ने प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो के मांगो को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव ने सभी मांगो को प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराने आश्वासन दिया है। इस देव जांतरा में प्रमुख रूप से सरपंच रामस्वरूप मरकाम, भूपेन्द्र नेताम, गाड़ाराय सोरी, रामरतन नेताम, रायसिंह सोरी, जगेश यादव, मोहन यादव, भंवरु लक्ष्मण सोरी, हीरालाल सोरी, पूर्व सरपंच रेखा बाई ध्रुव, सातो बाई, कुमारी बाई, सुनीता, प्रमिला, सुकारो, आसमोतिन, फूलसिंह, रामसिंह सोरी, रामदयाल नेताम, मेहतर नेताम, दशरथ नेताम सहित आसपास के अंचलो के ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित रहे।
- ← खुले में शौच करते पाए जाने वाले को नगर निगम ने किया 100 रु का जुर्माना
- अमलीपदर में ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित →