प्रांतीय वॉच

रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

Share this

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के सीईओ विनय गुप्ता एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सीईओ विनय गुप्ता के विरुद्ध एक ठेकेदार मुंशी सिंह (जो कि सनावल के निवासी और एक सरपंच पति है) एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी की उनके द्वारा नाले में पुलिया का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य के भुगतान हेतु चेक काटने के लिए विनय गुप्ता(सीईओ जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज) के द्वारा एक लाख की मांग की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन करने के पश्चात एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के यूनिट द्वारा आज ट्रैप कार्यवाही कर आरोपी विनय गुप्ता को प्रथम किस्त के रूप में ₹60000 नगर लेते हुए पकड़ा गया है। जो चेक भुगतान के एवज में ₹100000 का डिमांड कर रहा था, आज ₹60000 पहली किस्त के रूप में लेते हुए पकड़ा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *