प्रांतीय वॉच

मनवा नवा नार की परिकल्पना हो रही है साकार गार्मेंट्स हब, स्वरोजगार, लघु उद्योग और पर्यटन से आत्म निर्भर बनेगा दन्तेवाड़ा 

Share this

(दन्तेवाड़ा ब्यूरो ) खिरेन्द्र ठाकुर |  दीपक सोनी ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मनवा नवा नार की परिकल्पना को साकार होते बताया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा मनवा नवा नार अर्थात मेरा नया गांव की सोच पर वृहद कार्य किये जा रहे हैं। जिसके तहत, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन पर तेजी से काम चल रहा है। जिले के अलग-अलग गांवों से 14 समूहों को चयनित कर पृथक-पृथक प्रोडक्ट के लिए प्रमोट किया गया है। जिले में पहली बार जिला प्रशासन ने उत्पादन के साथ साथ व्यापार के लिए बाजार को भी फोकस किया है। कलेक्टर सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी इन समूहों द्वारा गौधन योजना, नरुवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण जैसे महती योजना के तहत कई उत्पाद तैयार किये गए। जिन्हें दंतेश्वरी मार्ट तथा खुले बाजार के माध्यम से दीवाली में गोबर से बने दिया, वर्मी कम्पोस्ट, समूहों के मध्य से निर्मित मसाले, अचार इत्यादि से करोड़ों का कारोबार किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि अगगमी समय मे जिले को आत्म निर्भर बनाने तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि जिले में आयातित सामग्रियों की सूची तैयार कर ली गई है जिनका उत्पादन स्थानीय स्तर पर शुरू की जाएगी साथ ही उनके बाजार भी व्यवस्थित की जाएगी। जिले में संचालित, शासकीय, गैर शासकीय संस्थाओं, राज्य एवं अन्य राज्य के शहरों में स्टाल व्यवस्था को मुख्य रूप से व्यापार केंद्र बनाया जाएगा। जिले को आत्म निर्भर बनाने गार्मेंट्स हब, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज प्रसंस्करण, लघु उद्योग, पर्यटन को रोजगार में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण पर चल रहे कार्य को वृहद रूप देते हुए जिले को गार्मेंट्स हब के रूप में स्थापित करने की पहल शुरू हो गयी है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि मनवा नवा नार के तहत आबादी के आधार पर हर गांव में स्थानीय युवाओं के माध्यम से लघु उद्योग, स्वरोजगार स्थापित किये जायेंगे। जिसके तहत गांवों में ही कृषि यंत्र, सेलून, इलेक्ट्रिशियन्स, मोबाईल रिपेयर, लोक सेवा केंद्र, साइकल, मोटर साइकिल आदि रिपेयर सेंटर स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के बारसूर, दंतेश्वरी मंदिर, हानदावाड़ा जैसे क्षेत्रों में पर्यटन पर विशेष कार्य किये जायेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने बारसूर को मॉडल बनाये जाने की बात कही। उन्होंने बताया की बारसूर में पर्यटन को बढ़ावा देने हैंगिंग झूला सहित कई अन्य प्रस्ताव रखी गई है। वहीं इन पर्यटक स्थलों में चौपाटी, पार्क, झूला आदि को प्रोजेक्ट किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में शासन की महती योजनाओं के साथ साथ ग्राम विकास के लिए नित नए विकासोपयोगी कार्य किये जा रहे। साथ ही स्थानीय स्तर पर प्राप्त नए सुझावों को स्वागत करने की बात कही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *