रायपुर। छत्तीसगढ़ के पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त हो गई है। राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने कल राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया और बातचीत के दौरान मंत्री से पटवारी संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त कर मंगलवार से काम पर लौट गए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। उन्होने 9 सूत्रीय मांग की सूची राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौंपते हुए सार्थक कार्यवाही की मांग की जिस पर राजस्व मंत्री ने पटवारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए आश्वसन दिया।राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और राजस्व सचिव रीता शांडिल्य से चर्चा के बाद उनकी सात मांगों को पूरा करने पर सहमति बन गई है। दो मांगों को मानने से सरकार ने इन्कार कर दिया है। इसमें मुख्यालय पर निवास की बाध्यता को खत्म करने और नक्सली क्षेत्र में तैनात पटवारियों को नक्सल रिस्क भत्ता देने की मांग शामिल थे।राजस्व सॉफ्टवेयर भुइयां की समस्या दूर करना, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बिना विभागीय जांच के एफआईआर पर रोक, फिक्स टीए, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के के प्रभार का भत्ता तथा वेतन विसंगति दूर करने के मामले पर सरकार सहमत हुई।
- ← केशकाल घाट जाम में फंसा बस्तर सांसद दीपक बैज का काफिला
- विधानसभा के प्रमुख सचिव को दी जा सकती है 3 महीने की और सेवावृद्धि, 31 को हो रहा है कार्यकाल खत्म →