पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किमी दूर रायपुर देवभोग मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर जुगाड़ पुल के पास आज बुधवार को वाहन को साइड देते धान से भरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया जिससे सड़क किनारे धान का बोरा बिखर गया। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर 1 बजे के आसपास धान से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 2999 देवभोग की ओर से मैनपुर की तरफ आ रहा था कि सिंगल रोड में वाहन को साइड देते समय सड़क किनारे पलट गया जहां ट्रक चालक व हेल्पर ने कुदकर अपनी जान बचायी है।
जुगाड़ पुल के पास वाहन को साइड देते धान से भरा ट्रक पलटा

