पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखण्ड मैनपुर के कोकड़ी पंचायत के ग्राम डुमरबुडरा मे युवा साथी एवं ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद सदस्य व भाजयुमो अध्यक्ष मैनपुर घनश्याम मरकाम, कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, अड़गड़ी सरपंच कृष्णा कुमार नेताम ने आज रविवार को फीताकाटकर किया, इस दौरान बड़ी संख्या मे ग्राम डुमरबुडरा और आसपास ग्राम के ग्रामीण उपस्थित हुए, आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने कहा खेल से शारीरिक और मानसिक बौद्धिक विकास होता है यह खेल प्रतियोगिता में लोगो का उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित रूप से खेल प्रतियोगिता से क्षेत्र के दबी प्रतिभाओ को निखरने का अवसर मिलेगा, इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार 7021 रूपए एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 4021 रूपए एवं शील्ड के साथ मैन ऑफ द सिरिज व अन्य पुरस्कार रखे गये है, कुल 40 टीमो ने भाग लिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पराउ राम नेताम, सियाराम मरकाम, .रमेश मरकाम, रघुनाथ नेताम, सुग्रीव मरकाम, रामसिंग मरकाम, तिहारूराम पदमाकर, दैनिक राम मण्डावी, भीमसेन मरकाम, खुना राम मरकाम, आयोजक समिति के सियाराम मरकाम, चैतुराम मरकाम, अरजून मरकाम, चैनूराम नेताम,.मैनूराम नेताम, लच्छीन कुमार नेताम, रेखुराम पद्माकर, चंद्रभान पद्माकर, प्रताप कुमार सोरी, तामेश्वर मरकाम, हेमराज मरकाम, कुंभकरण मरकाम, रतीराम नेताम, इंद्रजीत मरकाम सहित बड़ी संख्या मे दर्शक उपस्थित थे।
- ← साहू समाज द्वारा विशाल बैठक का आयोजन, नये पदाधिकारियों का किया गया गठन
- कार्यस्थल पर मनरेगा श्रमिक की मौत : जिला प्रशासन ने तत्काल उपलब्ध करायी सहायता राशि →