प्रांतीय वॉच

साहू समाज द्वारा विशाल बैठक का आयोजन, नये पदाधिकारियों का किया गया गठन

Share this
  • देवचरण साहू बने तहसील साहू समाज अध्यक्ष

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थानीय साहू सदन में आज रविवार को तहसील साहू समाज द्वारा एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। साहू समाज द्वारा आयोजित इस बैठक का शुभारंभ माता कर्मा की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण करते हुए किया गया पश्चात समाज के प्रबुध्द जनो की उपस्थिति मे समाज के विकास व जिला संगठन के निर्देश पर नये कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान बैठक में सभापति रामजी साहू, रामस्वरूप साहू, रामसिंह साहू के नेतृत्व में तहसील साहू समाज के नये कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें साहू समाज के प्रमुख जनो ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु देवचरण साहू, उपाध्यक्ष खगेश्वर साहू, छन्नू साहू, कोषाध्यक्ष खेलन साहू, सचिव पितांबर साहू, सहसचिव लोचन साहू, अंकेक्षण पंचराम साहू एवं संगठन मंत्री रामजी साहू को बनाया गया। साहू समाज के नव गठित पदाधिकारियों का समाज जनो ने स्वागत किया जहां पदाधिकारियों ने समाज हित मे कार्य करने का शपथ लिया। इस दौरान नव पदस्थ अध्यक्ष देवचरण साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रमुखजनो द्वारा समाज अध्यक्ष के रूप मे जो दायित्व उन्हे सौंपा है उसे बखूबी से निर्वहन करूंगा, उन्होने सभी समाजिक जनो के सहयोग से समाज हित व विकास के लिये कार्य करने की बात कही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से साहू समाज के गोवर्धन राम साहू, लोचन साहू, कीर्तन साहू, धर्मेंद्र साहू, महेंद्र साहू, रामसिंह साहू, नरेंद्र साहू, खुशी राम साहू, सुकलाल साहू, जागेश्वर साहू, रामजी साहू, लालाराम साहू, रामगुलाल साहू, बाबूलाल साहू, खिलावन साहू, तरुण साहू, रामसुंदर साहू, छोटेलाल साहू, रामलाल साहू, धनेश्वर साहू, कोमल साहू, तेजूराम साहू, विसेशर साहू, पितांबर साहू, ओम प्रकाश साह,ू नंदू साहू, भुवन साहू, झगरूराम साहू, रोहित साहू, बालाराम साहू, रूपेश साहू, लोकनाथ साह,ू मुरारीलाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, दयाराम साहू, डोमार साहू, लक्ष्मण साहू, रामाधीन साहू, भूपेंद्र साहू, रामचंद्र साहू, पूरन साहू, चेतनराम साहू, रमेश साहू, राकेश साहू, रामचरण साहू, बाबूलाल साहू, मोहन साहू, रमेश साहू, भागवत साहू, घनश्याम साहू, मानसिंह साहू, कीर्तन साहू, समाज सेवक दुर्जन साहू, जोहन साहू, उमाशंकर साहू, धनीराम साहू सहित समाज के प्रमुख जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहसचिव रूपेश साहू ने किया व आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष घनश्याम साहू ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *