जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लहपटरा के पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र सरगुजा द्वारा यूनिसेफ प्रोजेक्ट के तहत मासिक धर्म एवं लैंगिक समानता के विषय पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंद्रदेव यादव एवं गायत्री राजवाड़े के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में हितांशु एवं दीक्षा अग्रवाल जी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल 30-35 युवतियों को प्रशिक्षित किया गया साथ ही साथ लिंग भेद के बारे में भी चर्चा की गई।इस कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों, प्रोजेक्टर के माध्यम से फ़िल्म एवं प्रेजेंटेशन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला किट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा मंडलों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अतुल्य योगदान दिया। इस दौरान सरपंच राम बिहारी हिमांशु गुप्ता दीक्षा अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित रहे

