तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों में चोरी व रेलवे टिकट काउंटर स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की नीयत से तोड़-फोड़ करनें वालें आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ग्राम आमगांव थाना साल्हेवारा निवासी 26 वर्शीय गौतम पिता सौकीलाल निशाद को पुलिस ने चोरी के मामलें में गिरफतार किया है। प्रभारी टीआई बीआर बिषन ने बताया कि 18 दिसंबर की रात रेलवे कॉलोनी के दो क्वार्टर में चोरी की वारदात हुई थी। रेलकर्मी एमएल उइके व अनुराधा वर्मा के क्वार्टर से मोबाइल व नगदी रकम चोरी करके फरार हो गया था। इसी रात चोर ने एसबीआई एटीएम में भी चोरी का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं होनें पर तोड़-फोड़ करके भाग निकला। 26 दिसंबर की रात रेलवे कॉलोनी में आरोपी संदिग्ध स्थिति में घूमता हुआ मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी गौतम ने तीनों जगह वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिन में रेकी करके रात में चोरी को अंजाम देता था। खासकर सूनें मकानों को अपना टारगेट बनाकर निकल जाता था। मंदिर की दान पेटी से चोरी करनें वाला आरोपी गिरफत से बाहर- मां बम्लेष्वरी पहाड़ स्थित नाग मंदिर में 4 दिसंबर की रात दान पेटी को तोड़कर नगदी रकम चुरानें वाला आरोपी अब तक पुलिस गिरफत से बाहर है। जबकि उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इसके बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। इधर पुलिस चोर तक बहुत जल्द पहुंचनें का दावा कर रही है।
- ← केचुआं पालन में भी आर्थिक मजबूती के आसार, पहले खरीदना पड़ता था केचुआं अब स्वयं उत्पादन कर विक्रय कर रहे है
- 25 दिन में ही ये कैसा संकटः खरीदी इसलिए नहीं होगी क्योंकि केंद्रों में धान रखनें की जगह नहीं, बारदाना भी खत्म, इसलिए अधिकतर केंद्र बंद के कगार पर →