प्रांतीय वॉच

पूरन लाल साहू प्रदेश संयुक्त मंत्री बने

Share this
महेन्द्र सिंह / पांडुका श्याम नगर सुरसाबांधा : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी को यथावत रखते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। जिसमें पूरन लाल साहू व्याख्याता को संघ के प्रति निष्ठा,सक्रियता एवं उनके कार्य कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा प्रदेश संयुक्त मंत्री बनाया गया है। प्रदेश संयुक्त मंत्री बनने पूरन लाल साहू ने  प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मुझे जो दायित्व सौंपा है उनके लिए लिए  शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। प्रदेश संयुक्त मंत्री बनने पर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,उपाध्यक्ष देवनाथ साहू,प्रवीण श्रीवास्तव, संयोजक सुधीर  प्रधान, बसंत चतुर्वेदी,सचिव मनोज सनाढ्य,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, संगठन सचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव यशवंत बघेल, आई टी सेल गिरीश शर्मा,शिव कुमार साहू,अतुल शर्मा,गेवा नेताम,जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन, ओमप्रकाश सोनकला,नारायण चौधरी,रमेश चंद्रवंशी,महिला प्रतिनिधि गीता शरणागत,अंजुम शेख,टिकेश्वरी साहू,लता ध्रुव, जिला संयोजक भुवन यदु,जिला उपाध्यक्ष अवनीश पात्र,घनश्याम दिवाकर, जिला सचिव छन्नू सिन्हा, कन्हैया कंसारी,जिला मीडिया प्रभारी भागचंद चतुर्वेदी, भुवन अवसरिया,दिनेश्वर साहू,ब्लाक अध्यक्ष हुलस साहू,परमेश्वर निर्मलकर,संतोष साहू,गोविंद पटेल,लतीफ खान,टिकेंद्र यदु,,बुद्धेश्वर बघेल,हरीश दीवान, गोपाल वर्मा,दिनेश निर्मलकर, जितेंद सोनवानी,नितिन बखरिया,रवि अग्रवार,केशव सेन,रामचरण दीवान,लोकेश्वर सोनवानी, नंदकुमार रामटेके,बिरेन्द्र पवार,किशोर साहू,घनश्याम साहू,विकास झा,संजय यादव,प्रह्लाद मेश्राम,सलीम मेमन,दानवीर साहू,थानसिंह सिन्हा, पी के भोई प्रांतीय पदाधिकारी, आई टी सेल,जिला,ब्लाक पदाधिकारी मित्रगण व शुभचिंतकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *