रायपुर। आरएसएस को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि संघ के लोग हिटलर से मिला करते थे, वे बैंड बजाते हैं, हाफ पैंट पहनते हैं, यहां बैंड नहीं बजाते बल्कि ढोलक-मांढर बजाते हैं, इसीलिए कहता हूं कि ये हिटलर से प्रेरित हैं…..
आरएसएस पर सीएम के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा-
अपने-अपने आराध्य देव से प्रेरणा लेते हैं, हमारे आराध्य सबरी के बेर खाने वाले राम है, हमारी प्रेरणा यहीं से मिली है, हमारे संस्थापक अध्यक्ष भी भारतीय थे और अभी के भी भारतीय हैं, संघ का विचार और चिंतन हिंदुत्व है जिसके पार्टी के स्थापक और वर्तमान अध्यक्ष विदेशी हैं वह जाने,,, छत्तीसगढ़ में कौन है हिटलर-मुसोलनी सब जानते हैं…..