- सरपंच सहित ग्रामीणो ने जमीन मे बैठकर बनाई ग्राम विकास के लिये कार्ययोजना
- पेयजल, स्ट्रीट लाईट, नाली सफाई, तालाब, शुलभ शौचालय जैसे मांगो को लेकर दिया आवेदन
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय व ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द मे पंचायत चुनाव के बाद बुधवार को प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणो के साथ सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने जमीन मे बैठककर समस्याओ को सुना और समस्याओ के निराकरण के लिये कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव शासन प्रशासन को भेजा गया है। बुधवार दोपहर 12 बजे ग्राम सभा शुरू होने से पहले ही सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण ग्राम सभा की बैठक में शामिल होने पहुच चुके थे, ग्राम सभा की अध्यक्षता बलियार ध्रुव ने किया इस दौरान पहली ही ग्राम सभा की बैठक में पंचायत के ग्रामीणों ने नगर व पंचायत क्षेत्र में नाली सफाई, चौक चौराहों की सफाई, स्ट्रीट लाईट, पेयजल, तालाब में पचरी निर्माण, सार्वजनिक शुलभ शौचालय, कांजी हाऊस, कुडादान सहित वृध्दा पेंशन से वंचित बुजूर्गो को पेंशन दिलाने जैसे समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया इस दौरान ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत मैनपुर क्षेत्र के 300 ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु फार्म व आवेदन दिया, साथ ही 120 लोगो ने शौचालय निर्माण की मांग किया, ग्राम सभा की बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच बलदेव राज ठाकुर, सचिव लक्ष्मीनाथ ध्रुव, ग्राम के वरिष्ठ दिलवर पटेल, पवन पटेल, थानूराम पटेल, चिंताराम कश्यप, हनीफ मेमन, खेत्रो राम कश्यप, चतुरभुज कश्यप, वर्षा रामटेके, अहमदी बानो, मधु पटेल, बलदेव नायक, श्रीमती इंदु, पवित्रा बाम्बोडे, दिलीप ध्रुव, गोदावरी पटेल, कुमारी बाई, केशव ध्रुव, अनुराग पटेल, जगमोहन कश्यप, चन्द्रहास यादव, हुकुमचन्द्र कश्यप, किशन मरकाम, राजेश केशव, ध्रुव, बंशी नेताम, बिशाखा पटेल, जुमना पटेल, आंगनबाडी कार्यकर्ता बिलासों बाई, ऐवती कश्यप, कोटवार भूषण डोंगरे व नगर व पंचायत क्षेत्र के लगभग 400 से ज्यादा ग्रामीण उपस्थित थे। पहली ग्राम सभा में बडी संख्या में ग्रामीण ग्राम सभा में शामिल होने पहुचे।