पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर ग्राम ठेमली में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा जिला स्तरीय टेनिंस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसका फाईनल मैच सोमवार को धवलपुर एवं सिध्दी विनायक गढडोंगरी धमतरी के बीच खेला गया इस रोमाचंक मैच में फाईनल मैच धवलपुर इलेवन गरियाबंद ने जीत दर्ज किया वही द्वितीय स्थान सिध्दी विनायक गढ डोंगरी धमतरी रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव पहुचे इस दौरान सरपंच सहदेव साण्डे, ग्राम पंचायत भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, देवी सिंह कमलेश, पूर्व जनपद सदस्य सुकचन्द्र ध्रुव, जयराम ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001 रूपये एवं ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार 5001 रूपयें एंव ट्राफी दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि खेल हमारें मानव समाज का प्रमुख हिस्सा है, खेल के महत्व को कम नही आंका जा सकता, उन्होने कहा कि खेलों ने सिर्फ बच्चों मे सिखने की क्षमता का विकास होता है बल्कि युवा और बुजूर्ग भी खेल गतिविधियो मे शामिल होकर एक स्वस्थ्य और खुशहाल जिंदगी जी सकते है श्री ध्रुव ने कहा खेलो के माध्यम से न सिर्फ मनुष्य शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रह सकता है बल्कि अपने मानसिक तनाव को भी दुर कर सकता है खेलो में अनुशासन, सहनशीलता और धैर्य जैसे गुणों का विकास होता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जयराम ध्रुव, दुबेराम कोमर्रा, रबि ध्रुव, कुश, बहुर सिंह, तिलक ध्रुव, प्रभु ध्रुव, भुनेश्वर, माखनलाल, लव कुमार, देवकुमार, मिथलेस, गणेश, विरेन्द्र, संतोष यादव, पुरूषोत्तम, सखाराम, अभयनाथ, शोभाराम, मनराखन, उत्तम, यादव, शिव कुमार, हरिश्चन्द्र, ईश्वर चन्द्रशेखर ध्रुव, डाकेश यादव, लोकनाथ सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।
फोटो:- ठेमली मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचे जनक ध्रुव।
टीप:- कृपया इस समाचार को आज ही लेवें। 22.12.2020
ठेमली में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुचे कांग्रेस नेता जनक ध्रुव

