रायपुर वॉच

चलित ओ पी डी रामलीला मैदान में 71 लोगों ने कराये प्राथमिक जांच

Share this
  • पार्षद अनुपमा शाखा यादव की सक्रियता से मिला वार्डवासियों को स्वास्थ्य लाभ
  • मेडिकल यूनिट केम्प का जायजा लिया महापौर जानकी काट्जू ने
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वेन को विगत दिन पहले महापौर एवम सभापति  एम आई सी सदस्य एवम पार्षदगण की उपस्थिति में नगर निगम प्रांगण से झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया था।वार्डों में केम्प के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रही है।आज के केम्प में रामलीला मैदान में महापौर के नेतृत्व में वार्ड पार्षद एवम समाजसेवियों की सक्रियता से अधिकाधिक मरीजो ने लाभ उठाया।
 ज्ञात हो कि *मोबाइल मेडिकल वेन* *(चलित चिकित्सा सेवा)* जो स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा शुभारंभ किया गया है। आज वार्ड क्रमांक 14 रामलीला मैदान में चल रहे शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर का  महापौर जानकी काटजू के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव,एम.आई.सी. स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,विकास ठेठवार, अशरफ खान,आदि उपस्थित रहे। आज मंगलवार को रामलीला मैदान क्षेत्र में मेडिकल केम्प लगाया गया जिसमें अन्य वार्डों की अपेक्षा मरीज जागरूक होकर जांच कराने पहुँचे,और अपनी समस्याओ के आधार पर बी पी सुगर हिमोगलोबिन शुगर आदि टेस्ट कराया साथ ही निःशुल्क दवा प्राप्त कर प्रसन्नता ब्यक्त की।मेडिकल गाड़ी के केम्प स्थल पर क्षेत्र के पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने क्षेत्र के मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के मदद से आसपास में प्रचार कराकर मेडिकल वेंन में स्वास्थ्य लाभ लेने जागरूक किया था जिसके आधार पर वार्डवासी जांच कराने पहुँचे। आज के केम्प में 71 लोगो ने जाँच कराये जिसमे कुछ बच्चे भी शामिल रहे।और घर के दरवाजे पर सरलता से इलाज कराकर साथ ही निःशुल्क दवा पाकर संतुष्ट नजर आए।चलित ओ पी डी में डॉक्टर नर्स लेब टेक्नीशियन दवा वितरक ,पंजीयन करने वाले के साथ वेन के चालक मौजूद रहे। जिसमे प्राथमिक उपचार के साथ ब्लड यूरिन बी पी शुगर आदि जांच की सुविधा है जिसका लाभ मरीजो को मिला।वही मजदूर कार्ड हेतु लोगो ने आवेदन दिया,एवम साथ ही कई लोगो का पंजीयन किया गया।
*वार्ड के उमेश शर्मा ने कहा-मेडिकल गाड़ी में सुविधा अच्छी है*
जांच कराने आये उमेश शर्मा ने  बताया कि वार्ड के पार्षद द्वारा हमे जानकारी मिली कि नगर निगम से मेडिकल गाड़ी आ रही है जिसमे निःशुल्क जांच के साथ इलाज कर दवा दिया जा रहा है मैं अपनी परेशानी दिखाने आया और शुगर की जांच कराया ,डॉक्टर नर्स एवम पूरी टीम अच्छे लगे,बढ़िया सलाह देते हुए पुनः दिखाने भी कहा,सुविधा अच्छी लगी।
*इलाज के साथ मजदूर कार्ड की भी मिल रही जानकारी-जितेंद्र यादव*
वार्ड  के जितेंद्र यादव ने बताया कि मेडिकल गाड़ी के बारे में मोहल्लेवासियों से जानकारी मिली थी जांच कराने आया डॉक्टर नर्स का ब्यवहार बहुत बढ़िया है, अच्छा जांच किये मैं  कुछ समय से दांत दर्द से परेशान था,कोरोना के वजह से कही जा नही पा रहा था घर के सामने गाड़ी आई तो इलाज मिल गया।निःशुल्क दवा भी मिला,साथ ही मजदूर कार्ड का जानकारी मिला।वही गणेशी मिश्रा को चक्कर आ रहे थे कमजोरी लग रही थी डॉक्टर ने जांच कर दवा दिया,ललिता यादव ने भी बी पी जांच कराई और मेडिकल वेंन की ब्यवस्था को अच्छा बताया।
वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार एवम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत चलित ओ पी डी का केम्प  वार्ड  में लगाया गया,जिसमे 71 मरीज लाभान्वित हुए,ब्यक्तिगत फोन के माध्यम से जानकारी को प्रचारित किया गया,जिससे अधिक से अधिक लोग इस वेन का लाभ उठा सके,कोरोना काल मे लोग अस्पताल जाने से डर रहे है और शासन की इस योजना से डॉक्टर हमारे घर के दरवाजे पर आ रहे है जो एम डी भी है जिनका उचित सलाह मिल रहा है।जिसमे बी पी शुगर यूरिन आदि जांच के साथ निःशुल्क दवा वितरण भी किया जा रहा है।मैं सभी वार्ड के लोगो से अपील कर रही हूँ कि अपने अपने वार्ड में इसका लाभ जरूर ले।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *