प्रांतीय वॉच

कुम्भकार समाज को सर्वश्रेष्ठ समाज माना जाता है क्योंकि कुम्भकार समाज में भगवान विष्णु के वंशज : द्वारकधीश

Share this
रवि सेन/ बागबाहरा : ग्राम पंचायत बिन्द्रावन में समस्त कुम्भकार समाज द्वारा लक्ष्मी नारायण का प्राण प्रतिष्ठा एवं कुलार पूजा का कार्यक्रम कुम्भकार समाज द्वारा आयोजित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं  खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर जिला पंचायत सभापति बसंता ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि हितेश चन्द्राकर,जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू,पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर,जिला प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष कोमाखान संतोष पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम राणा ,आबकारी विधायक प्रतिनिधि शाहजान पाशा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी ने  भगवान लक्ष्मी नारायण जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। द्वारकाधीश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुम्भकार समाज बहुत ही श्रेष्ठ समाज है इस संसार मे सबसे प्रमुख माने जाने वाला विष्णु भगवान है इस दुनिया को सुख देने वाले भगवान विष्णु भगवान है किसके वंशज कुम्भकार समाज है। इस समाज को विष्णु जी का चक्र मिला है। इसी चक्र के प्रताप से कुम्भकार समाज के लोग जो कच्चा मिट्टी को जैसा बनाना चाहे वैसा स्वरूप बना सकते है हम अपने घर में पानी पीने के लिए जो घड़ा भी रखते हैं वह भी कुम्हार समाज की देन है। हमारे छत के ऊपर जो छानी खपरा लगाते हैं वह भी कुम्भकार समाज द्वारा बनाया जाता है। हम मकान बनाने के लिए जो नई ईट रखते हैं उसको भी कुम्हार समाज द्वारा ही बनाया जाता है।इसलिए इस कुम्भकार  समाज को सर्वश्रेष्ठ समाज माना जाता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समीम एल्डरमैन राहुल सलूजा,केजू चक्रधारी,उमेश साहू, समीम खान, उमेश साहू, रमेश साहू, पूर्व जनपद सदस्य उमेश जैन,पंडरीपानी सरपंच लता जनक पांडे, पुर्व सरपंच राजेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी उमाकान्त तिवारी, एवन साहू,रज्जन गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप यादव,तूफान दीवान,कान्ति महराज,नरोत्तम सेन,राजू चन्द्राकर, राजू जैन, वाजित खान,रमेश साहू, बिन्द्रावन ग्राम के ग्राम पंचायत सरपंच लुभेश्वर पांडे पूर्व सरपंच रेखम पांडे समाज सर्कल सरपंच बुद्धसेन
पांडे ,रेवाराम पांडे ,बृजलाल राणा, रामलाल पांडे ,घनश्याम पांडे, केंद्रीय उपाध्यक्ष मोरध्वज चक्रधारी,केंद्रीय सचिव जेठूराम पांडे, राजेंद्र पांडे ,शिव पांडे ,अमृत राणा,ग्रीश पांडे,गेरू पांडे,राजेन्द्र पांडे,भगवान सिंग पांडे,सेउक पाड़े, घनश्याम पांडे,परमेश्वर पांडे,पेसराम पांडे,चिनीलाल पांडे,एवं समस्त ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कुम्भकार समाज द्वारा रामायण मंडली के कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमें चारामा से आए हुए हितेस सिन्हा का गाड़ा -गाड़ा जोहार का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें सभी श्रद्धालु झूम उठे।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम राणा के द्वारा किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *