- स्कार्पियो चोरी के मामले में पुलिस के लिए थी चुनैती एसपी राम कृष्ण साहू ने चुनैती पूर्ण स्कार्पियो चोर को पकड़ने में किया सफलता हासिल
- एस पी ने दी पुलीस टीम को बधाई
आफताब आलम/ बलरामपुर : जिले में बीते 29 और 30 नवंबर की रात दो स्कॉर्पियो वाहन चोरी का मामला सामने आया था ..एक ही रात में दो वाहन की चोरी पुलिस के लिए चोरों को ढूंढना एक चुनौती का विषय था.. इस मामले में बलरामपुर एसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए खुलासा किया और बताया की वाहन चोरी के मामले में दो चोरों के साथ एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है वही इससे पहले भी दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अब एक और स्कॉर्पियो वाहन की तलाश पुलिस को है. जानकारी हेतु आपको बता दें कि 29 और 30 नवंबर की रात करीब 12:00 बजे चोरों ने बलरामपुर के चांदो रोड से दो स्कॉर्पियो एक ही रात में चोरी कर लिया… पीड़ितों की शिकायत के पश्चात बलरामपुर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और टीम बनाकर चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई ..तभी पुलिस को जानकारी मिली है कि स्कॉर्पियो चोरी करके चोर झारखंड की ओर गए है.. पुलिस ने झारखंड और बिहार के अलग-अलग शहरों में दबिश देकर चोरों की तलाश जारी की और पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही है.. एसपी रामकृष्ण साहू ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दिया है कि एक स्कॉर्पियो वाहन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ..आरोपी अमित कुमार ग्राम बनिया थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद से पकड़ा गया वही उसका साथी नंदन सोनी डेहरी बिहार से गिरफ्तार किया गया है.. इनके विरुद्ध धारा 379 ,420 ,411,201,34 भादवी के प्रकरण के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने कार्रवाई किया है.
2 आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को 11 दिसंबर को बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया था.. गिरफ्तार आरोपी डेहरी निवासी दीपक कुमार सिंह और गढ़वा निवासी सलमान को पकड़ने में पुलिस पहले ही सफल रही है.
चोरी करके वाहन से करते थे शराब की सप्लाई
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चोरी करने के बाद आरोपी वाहन का नंबर प्लेट बदलकर झारखंड और बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करते थे.
इनका रहा सराहनीय योगदान
स्कॉर्पियो चोरों को पकड़ने में एसडीओपी नितेश कुमार गौतम, उप निरीक्षक विनोद पासवान, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ,आरक्षक विकास गुप्ता ,नरेंद्र पांडेय, अशोक कर्स, साइबर सेल आरक्षक मंगल सिंह ,राजकिशोर पैकरा एवं अमित निकुंज का योगदान सराहनीय रहा.
एसपी ने दी बधाई
बलरामपुर एसपी ने स्कॉर्पियो चोरों को पकड़ने में लगी पुलिस की टीम को बधाई दिया उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए चुनौती का विषय था बलरामपुर पुलिस ने चुनौती पूर्ण तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य एक स्कार्पियो वाहन की भी पुलिस को तलाश है पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस चोरी किए गए अन्य एक स्कार्पियो वाहन बरामद कर लेगी

