कमलेश रजक/ मुंडा : संत शिरोमणि गुरु गोसाई गुरुघासी दास जी की 264 वी जन्म दिवस के पावन उपलक्ष्य पर 19 दिसंबर दिन शनिवार को युवा संकल्प सेवा समिति तेलासी पुरीधाम के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय पंथी प्रतियोगिता कार्यक्रम मे सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक कसडोल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरुघासी दास की जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आज आप लोग बाबा गुरुघासी दास के जयंती के शुभ अवसर पर सत्य की राह पर चलने नशा नही करने मांस नही खाने की संकल्प ले। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर भेदभाव को दूर करने की बात कही है। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व एकता बनाए रखना है। बाबा गुरु घासीदास सतनाम धर्म के प्रवर्तक है उन्होंने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिए। सुश्री शकुंतला साहू ने कार्यक्रम में पधारे धर्मगुरु सतखोजनदास साहेब, सृष्टि माता साहेब तथा सर्वोच्च गुरु फलदास साहेब के चरण छूकर आशीर्वाद लिए।कार्यक्रम को अमित बघेल छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास के बताए प्रेम व अहिंसा के मार्ग पर चलने की सिख दिए तथा जात पात की करो विदाई, हम छत्तीसगढ़िया भाई भाई का नारा दिया। कार्यक्रम को मोहन बंजारे, सुमित्रा घृतलहरे, बबलू त्रिवेंद्र ने संबोधित किया। इस अवसर पर सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर बाड़ा से महामाया तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, सेवक आडिल के घर से लीला चौक तक सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख, रोमलाल के घर से प्रताप ब्यारा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, नरेंद्र घर से प्रताप घर होते हुए बांधा तालाब तक नाली निर्माण हेतु 5 लाख, शीतला मंदिर से जगेसर के ब्यारा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, बघेल काम्प्लेक्स से राम लीला चौक तक नाली निर्माण हेतु 5 लाख, नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु 14लाख 45 हज़ार , तथा हाई स्कूल तेलासी का हायर सेकेंडरी मे उन्नयन की घोषणा की कार्यक्रम में अमित बघेल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, सुमित्रा घृतलहरे जिला पंचायत सदस्य, मनोज आडिल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, मोहन बंजारे प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज युवा मोर्चा, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, रघुनंदन वर्मा, डॉ कृपाराम साहू, ईश्वरी दाऊलाल बाँधे, वीरेंद्र माहेश्वरी, लक्ष्मीनाथ साहू, महेंद्र सुरतांगे, आशीष वर्मा, विष्णु प्रसाद बंजारे, गौतम सोनवानी, मेवा आडिल, रिंकू वर्मा, युवराज, टिकेश्वर, डागेश्वर घृतलहरे, अमित यादव, अमित साहू, शिवेंद्र वर्मा, देवेंद्र जांगड़े, प्रवीण सोनवानी, उत्तम बघेल, प्रताप बघेल, नुलेश्वरी बंजारे, सरपंच रामेश्वर धीवर, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे l
- ← लोधी समाज की नवागढ़ सर्किल स्तरीय आवश्यक बैठक हुआ संपन्न
- नरवा गरवा घुरवा बारी,कब आही कर्मचारियों की बारी के नारे का हुआ व्यापक असर महारैली में उमड़ा जनसैलाब →