नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : नारायणपुर ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने पहाड़ी मंदिर के पास पेड़ काटकर मार्ग किया बंद और आसपास बैनर , पर्चे टांगे जिसमें नक्सलियों ने पीएलजीए की 20 वी वर्षगांठ को 2 दिसंबर 2020 से 1 दिसंबर 2021 तक जोर शोर से मनाने की अपील ग्रामीणों से की है। नक्सलियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने के कारण नारायणपुर ओरछा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ जिसके चलते आज नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार में ओरछा के लोग नहीं पहुंच पाए और अपनी जरूरत की सामग्री नहीं खरीद पाए।
नक्सलियों ने पहाड़ी मंदिर के पास पेड़ काटकर मार्ग किया बंद,आसपास बैनर-पर्चे टांगे
