(रायपुर ब्यूरो ) | केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर की प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के छात्र निरंतर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करते आ रहे हैं जहां विगत वर्ष विद्यालय की छात्रा को परीक्षा पर चर्चा संचालित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वह ईस वर्ष 12वीं विज्ञान के छात्र शिवांश कूूर्म ने कला उत्सव 2020 के अंतर्गत कत्थक क्लासिकल डांस में केंद्रीय विद्यालय संगठन नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2015 में कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत कला के विभिन्न विधाओं जैसे शास्त्रीय एवं पारंपरिक गायन वादन तथा नर्तन विधा में प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इस वर्ष कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय विद्यालय आईआईटी चेन्नई में 14 दिसंबर 2020 को संपन्न हुआ शिवांश कूूर्म ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन के सभी 25 क्षेत्रों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया शिवांश कूूर्म को इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज संगीत शिक्षिका उमा भारती सहित सभी शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी शिवांश कूर्म ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य शिक्षक गण एवं रायगढ़ घराने के कथक गुरु अपने पिताजी तरुण कूर्म को दिया | मिंज
- ← कर्मचारी अधिकारियों को रवाना किया राजधानी।
- आलोक दुबे के बयान पर द्वितेंद्र मिश्रा ने जताया कड़ा एतराज, कहा- निगम द्वारा प्रक्रियाधीन नामों में यदि एक भी व्यक्ति बांग्लादेशी रोहिंग्या निकला तो दे देंगे इस्तीफा →