प्रांतीय वॉच

चिरमिरी में किया गया स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन

Share this

भरत मिश्रा/ चिरमिरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता पदेन जिला आयुक्त स्काउट के आदेश अनुसार स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के शिविर संचालक शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग के कार्य योजना के अनुसार चार दिवसों में जिले के पांचो विकासखंड अंतर्गत खडग़वां के शिविर स्थल शिवशान्ति स्थल सामुदायिक भवन गोदरीपारा,मनेन्द्रगढ़ के बियानी बालक छात्रावास सरभोका,भरतपुर सोनहत के ग्राम पंचायत भवन अकलासरई एवम बैकुंठपुर के सेंट जेवियर्स बालक छात्रावास रामपुर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 27 स्काउट्स,25 गाइड्स कुल 52 परीक्षार्थियों ने जांच शिविर में भाग लिया और निर्धारित लिखित ,मौखिक एवम प्रायोगिक परीक्षाओ में अपनी सहभागिता दिए।राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अशोक देशमुख (एल टी रोवर) जिला सचिव स्काउट्स गाइड्स संघ दुर्ग ने प्रत्येक शिविर स्थल में उपस्थित होकर जांच प्रक्रिया का सघनता पूर्वक अवलोकन किये साथ ही उपस्थित राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुश्री करुणा मसीह ने परीक्षार्थियों को दिशा निर्देश एवम शुभकामनाएं प्रेषित किये।जांच शिविर के मुख्य परीक्षक श्रीमती जेरमिना एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,शांतनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कोरिया के साथ परीक्षक के रूप में नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट,सुश्री शशिकला निर्मला तिग्गा जिला संगठन आयुक्त गाइड,दान बहादुर सिंह,के.प्रफुल्ल रेड्डी,रवि पांडेय,श्याम कुमार आँडील,सुनील कुमार बड़ा,श्रीमती अंजू महंत,सुश्री सुचिता टोप्पो,श्रीमती सरिता चौहान ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने में अहम भूमिका निभाये।शिविर के दौरान शासन के द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन किया गया।
स्काउट गाइड के सफलता के लिए जिला संघ कोरिया के पदाधिकारियों,उनके पालको एवम संस्था प्रमुखों ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *