प्रांतीय वॉच

मेले में गुमा बच्चें को पुलिस ने सही सलामत पहुंचाया परिजनों तक

Share this

सुनील नार्गव/ मुंगेली। बाबा गुरूघासी दास जयंती पर्व के दिन लालपुर धाम में मेले दौरान भीड़ अधिक होने पर 4 वर्ष के बालक गुम गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बालक नही मिलने पर परिजनों ने लालपुर थाना में गुमसूदगी की जानकारी दी। थाना प्रभारी सहित टीम व परिजन खोजबीन में जुटे रहें। रात्रि 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोदवाबानी में एक बालक रोते हुए नहर किनारे खड़ा हुआ है, पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे को परिजनो को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार बाबा गुरूघासी दास जयंती कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे शिवनन्दन कुर्रे के 4 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुर्रे मेले मेें गुम गया। परिजनों द्वारा काफी देर तक मेले में ढुंढते रहे पता नही चलने पर लालपुर थाने में सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मेला स्थल व आसपास तलाश करते रहे। रात्रि 8 बजे कोदवाबानी नहर के पास 4 वर्षीय बालक रो रहा था, जिसे ग्रमीण सूरज कोसले, रविन्द्र बंजारे, संतोष साहू ने रोते हुए बालक को भोजन एवं गरम कपड़े देकर अपने पास रखा हुआ था। लालपुर पुलिस को जानकारी मिलते ही ग्राम कोदवाबानी पहुंचकर बालक को थाना लाकर परिजनो को सुपूर्द कर दिया गया। परन्तु 4 वर्षीय बालक लालपुर से कोदवाबानी कैसे पहुंच गया, जिसकी दूरी 8 किलोमीटर है। लोगों में तरह तरह की चार्चाएं चल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *