प्रांतीय वॉच

लुंड्रा विधायक हाथी प्रभावित क्षेत्र जामा पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी समस्या

Share this

जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम 19 दिसंबर दिन शनिवार को लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लवजी के आश्रित ग्राम जामा लोटा ढोढ़ी पहुंचकर हाथी प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए ।वन विभाग के द्वारा ठहराये गए भवन का भी निरीक्षण कर छोटे बच्चों का विधायक के द्वारा उपचार भी किया गया साथ ही लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने ग्रामीणों से अपील की कि हाथी के पास ना जाए और इस भवन में सुरक्षित रहें साथ ही हाथियों के द्वारा तोड़े गए ग्रामीणों के घर का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाए जाने की भी बात कही गई तथा उनकी समस्याएं सुन त्वरित निराकरण का दिया आश्वासन इस दौरान ग्रामीणो ने लुंड्रा विधायक प्रीतम राम से 2 नग हैंड पंप ,लब्ज़ी के कोहरा डाड से पटपरिया मैनपाठ तक डामरीकरण सड़क, लेदरा डाड से लब्ज़ी पंचायत भवन तक सड़क निर्माण कार्य की मांग रखी वन अमला के सहयोग से ग्रामीणों को कंबल तथा टॉर्च का वितरण किया गया। साथ ही ग्राम लबजी के आश्रित ग्राम जामा लोटा ढोढ़ी के गोरभेली नाला एवं बगीचा नाला पर बन रहे स्टॉप डेम बनाये जाने की ग्रामीणो ने मांग की इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता गप्पू खान पार्षद अमित बारी सरपंच कृष्णा राम, पंच सचिव वन विभाग से वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्यकांत सोनी ,नरसिंह यादव अरगोती, जगदीश ,रवि देवनारायाण कर्मचारी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *