पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के नेतृत्व में क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला के प्रभारी मंत्री व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर उन्हे अमलीपदर मेें ब्लॉक के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग किया है। इस दौरान प्रभारी मंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें अमलीपदर आने का न्यौता भी दिया है। कांग्रेसी नेता श्रवण सतपथी, जगदीश अवस्थी, सेवन पुजारी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि ग्राम अमलीपदर गरियाबंद जिले का समृद्ध व्यापारिक केंद्र के सांथ सांथ आदिवासी बाहुल्य पंचायत है, जिसके आश्रित आसपास के 35 ग्राम पंचायत के अलावा सीमावर्ती उड़ीसा क्षेत्र के बहुत सारे गांव हैं जिनका व्यापारिक केन्द्र अमलीपदर है लेकिन अमलीपदर ही विकास की दृष्टिकोण से बहुत पिछड़ा हुआ है, क्योंकि यहां की सड़क की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है, पुल पुलिया निर्माण की भी आवश्यकता है, सांथ ही महाविद्यालय के अभाव के चलते यहां के बच्चे बाहर पढ़ने को मजबूर रहते हैं क्षेत्र में तहसील कार्य को लेकर 70 किलोमीटर मैनपुर जाना पड़ता है। अमलीपदर को नये ब्लॉक बनाने घोषणा होने के बाद यहां ब्लॉक के अनुरूप सुविधाएं प्रदान किया जाना चाहिए। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्री ताम्रध्वज साहू से अमलीपदर को तहसील का दर्जा दिलवाने, पुल पुलिया, सड़क बनवाने का मांग भी किया। मंत्री ताम्रध्वज साहू से भेंट करने कांग्रेसी नेता श्रवण सतपथी, जगदीश अवस्थी, सेवन पूजारी एवं अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।
फोटो:- प्रभारी मंत्री से कांग्रेसजनो ने किया मुलाकात।