प्रांतीय वॉच

गुरु घासीदास गुरु द्वारा चौंक कसडोल में चढ़ाया गया पालो

Share this

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : परम पूजनीय विश्ववंदनी बाबा गुरूघांसीदास जी के 264 वीं जयंती गुरु पर्व के पावन अवसर पर प्रति वर्षा नुसार सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल द्वारा गुरू घांसीदास गुरूद्वारा चौक कसडोल में सपरिवार शामिल होकर सतखाम में विधिवत पूजाअर्चना कर पालो चढाया गया।मुख्य पालो दूजराम चेलक के निवास से जुलूस के साथ निकला गया एवं चौक पहुंच कर भारी उत्साह व भक्ति पूर्ण वातारवण में बाबा जी के जयकारे के साथ आरती मंगल के साथ पालो चढाया गया।इसके पूर्व अनुसूचित जाति बालक क्षात्रावास के सतखाम,इंदिरा कालोनी,बाजार पारा स्थित नगर सभी सार्वजनिक स्थलों में भी पालो चढाया गया।इस महति कार्यक्रम में महंत पी के घृतलहरे,महंत राजेन्द्र टंडन,महंत मोहरसाय अजय विनोद चेलक,दूजराम चेलक,सुनील चेलक,रामाधार बंजारे ,संतोष मिरी,दुकालू घृतलहरे,कमलेश धिरहे,फागूराम मांडले मिथलेश घृतलहरे,राजकुमार महिलांगे,जितेन्द्र खूंटे,रामचंद्र खुंटे,विरेन्द्र चेलक,बलराम डहरिया,गुहाराम घृतलहरे,गोविंद घृतलहरे,रामसागर कोशले,पंकज पुरेना,पुकराम पुरेना,मनोहर रात्रे,बोधन कोशले,संतराम जांगडे सहित  आसपास गांवो से भी संत जन पहुंचे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *