आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के विकास खण्ड कुसमी मे कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जन सम्मान समारोह। छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार का दो वर्ष पूर्ण हुआ और इस अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे संगठन के माध्यम से पूरे ब्लाँक मे आयोजन जन सम्मान समारोह कार्यक्रम के नाम से किया गया इसके तहत जब से सरकार बनी बहुत सारे लोगों द्वारा समाज मे रहकर चाहे वो महिला स्वयं सहायता समूह के मध्यम से अपने जीवन मे अनेक बदलाव किए हैं वही किसान साथी , मितानिन बहने, आगनबाडी कार्यरकता , सहायिका, व कृषि के क्षेत्र
मे भी जैविक खेती को बढ़ावा देने अनेक पहल किए गए उन सभी लोगों का सम्मान आज श्री फल और साल, कंबल, भेंट कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष/ जनपद उपाध्यक्ष श्री हरिश मिश्रा जी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बहादुर राम जी ,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह जी, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम जी ,ब्लांक उपाध्यक्ष विनोद यादव जी , एल्डरमैन विनोद राम जी ,जनपद सदस्य खसरू बुनकर जी ,एल्डरमैन सुसिल दुबे जी ,पंकज दुबे जी .पार्षद छत्रपति जी,ललित निकुंज जी, बालेश्वर राम जी, सोनू जी ,मिथलेश जी , विक्रम जी , व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। कुसमी मे कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जन सम्मान समारोह। छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार का 2 वर्ष पूर्ण हुआ और इसके अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे संगठन के माध्यम से पूरे ब्लाँक मे आयोजन जन सम्मान समारोह कार्यक्रम के नाम से मनाया गया इसके अन्तर्गत जब से सरकार बनी उस समय से बहुत सारे लोगों द्वारा समाज मे रहकर चाहे वो महिला स्वयं सहायता समूह के मध्यम से अपने जीवन मे अनेक बदलाव किए हो या उसी प्रकार किसान साथी , मितानिन बहने, आगनबाडी कार्यरकता , सहायिका, व कृषि के छेत्र मे भी जैविक खेती को बढ़ावा देने अनेक पहल किए गए उन सभी लोगों का सम्मान आज श्री फल और साल, कंबल, भेंट कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष/ जनपद उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा के द्वारा किया गया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुर राम ,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम ,ब्लांक उपाध्यक्ष विनोद यादव , एल्डरमैन विनोद राम जी ,जनपद सदस्य खसरू बुनकर ,एल्डरमैन सुसिल दुबे ,पंकज दुबे .पार्षद छत्रपति ,ललित निकुंज , बालेश्वर राम , सोनू ,मिथलेश , विक्रम , व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार का 2 वर्ष पूर्ण हुआ और इसके अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे संगठन के माध्यम से पूरे ब्लाँक मे आयोजन जन सम्मान समारोह कार्यक्रम के नाम से मनाया गया इसके अन्तर्गत जब से सरकार बनी उस समय से बहुत सारे लोगों द्वारा समाज मे रहकर चाहे वो महिला स्वयं सहायता समूह के मध्यम से अपने जीवन मे अनेक बदलाव किए हो या उसी प्रकार किसान साथी , मितानिन बहने, आगनबाडी कार्यरकता , सहायिका, व कृषि के छेत्र मे भी जैविक खेती को बढ़ावा देने अनेक पहल किए गए उन सभी लोगों का सम्मान आज श्री फल और साल, कंबल, भेंट कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष/ जनपद उपाध्यक्ष श्री हरिश मिश्रा जी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बहादुर राम जी ,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह जी, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम जी ,ब्लांक उपाध्यक्ष विनोद यादव जी , एल्डरमैन विनोद राम जी ,जनपद सदस्य खसरू बुनकर जी ,एल्डरमैन सुसिल दुबे जी ,पंकज दुबे जी .पार्षद छत्रपति जी,ललित निकुंज जी, बालेश्वर राम जी, सोनू जी ,मिथलेश जी , विक्रम जी , व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।