क्राइम वॉच

सोलर पैनल लगवाने के नाम पर किसानों से लाखों रुपए  की ठगी

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : सोलर पैनल लगवाने के नाम पर ठगी उगाही करके लाखों रुपए लेकर भाग गया एजेंट मजबूर किसान कई बार अपनी दी हुई राशि मांगते रहे पैसे देना तो दूर अब तो धमकी भी देने लगा है! ग्रामीण बोले हमें अपनी मेहनत कमाई की पैसा  मुझसे मिल जाए नहीं तो कठोर कार्यवाही कराएंगे।
  सरगुजा जिले के लखनपुर और उदयपुर ब्लाक के तहत आने वाले ग्राम पंचायतों के किसानों से अक्षय ऊर्जा के तहत शासन के द्वारा लगने वाले सोलर पैनल गांव-गांव में लगवाने हेतु कई लोग एजेंट बनकर घूम रहे हैं जिनके आवेश में ग्राम पंचायत Lainga,खुटिया,निम्हा,पोतका, मुटकी,बगदर्री,बिनकरा,कोरजा,लटोरी,तराजू,देवटिकरा, जामडीह,कलचा,भदवाही,समेत कई गांव के अनेक लोग आ चुके हैं। क्षेत्र के लोगों से आकाश यादव नाम का एजेंट आकर सोलर पैनल लगवाने के नाम पर 1-1 किसानों से 10 हजार से 30 हजार रुपए तक उगाही कर लिया है पैसे  लेने पर लोगों को रसीद तक नहीं दिया है। समय निर्धारित दिनों में सोलर पैनल लोगों के घरों में नहीं लग पाने पर पैसे दिए हुए लोग अपने राशि की मांग करने लगे, बीच में लगातार शख्स लोगों के संपर्क में बना रहा जिसके बाद 6 महीना पूर्व से अपने घर के फरार हो गया और साथ ही मोबाइल नंबर तक बंद कर दिया। कुछ लोगों के द्वारा  संपर्क होने पर  दी हुई पैसे वापस  की मांग करने पर महीनों तक घुमाता रहा  जिसके बाद लोगों को खुलेआम दबंगई पूर्वक धमकी भी देने लगा है। जिसके बाद किसानों ने स्वयं  अंबिकापुर कार्यालय में जाकर संपर्क किया तब पता चला एजेंट महीनों से रफूचक्कर हो गया है ना ही पैसे को कंपनी में जमा किया है। मामले की जानकारी संबंधित विभाग में होने पर गौतम सोलर के तहत कुछ लोगों के घरों में निर्धारित पैसे लेकर पैनल तो लगा दी गई है परंतु ठगी का शिकार हुए लोग आज भी अपने पैसे लेने हेतु भटक रहे हैं।
इस तरह लोगों से वसूली किया
सोलर पैनल के एजेंट आकाश यादव निवासी पर्री सूरजपुर के द्वारा वर्षों से एजेंट बनकर गांव गांव में घूमते हुए किसानों को अपने आवेश में लिया प्रोसेसिंग फीस  के नाम पर जब भी गांव पहुंचा पैनल लगवाने वाले लोग से कभी 2000 तो 4000 के साथ 5000 करके वसूली किया है और डीडी के नाम पर 10 हजार से 15000 लिया। Lainga निवासी संतोष सिरदार ने बताया मुझे 5 एचपी का पंप लगवाने हेतु ₹27000 लगने की बात कही थी जिसे मैं महीनों पूर्व दे दिया हूं जिसके बाद भी नहीं लग सकी कई बार संपर्क करने पर पैसे नहीं दूंगा कह कर धमकी देने लगा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *