- जिले में 10 से अधिक स्थानों में कोल्ड चैन पॉइंट होगा
- प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों का होगा टीकाकरण
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के नये टीकों की शुरूवात करने हेतु विभिन्न तैयारियां किया जाना है। उक्त निर्देश के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नवरत्न जिला गरियाबंद के निर्देशन में जिला स्तरीय अंतर्गविभागीय आॅन लाईन दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर 2020 व 16 दिसंबर 2020 तक जिला अस्पताल गरियाबंद में सम्पन्न किया गया। उक्त प्रशिक्षण में, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. बी.बारा, द्वारा बताया गया कि, कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु सेसन साईट अनुसार प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से जुडे़ लोगो का टीकाकरण किया जायेगा, उक्त प्रशिक्षण में समस्त विकासखण्डों को कोविड 19 टीकों की समस्त तैयारिया जैसे कोल्ड चैन प्वाइंट (देवभोग मैनपुर अमलीपदर उरमाल छुरा पाण्डुका राजिम, फिंगेश्वर कोसमी, डी.एच.गरियाबंद एवं डीवीएस गरियाबंद) दूरूस्थ रखना, सभी स्थानों में ड्राई स्टोर की पर्याप्त व्यवस्था, टीको की उचित रखरखाव हेतु पर्याप्त स्थान, सेसन साईट का निर्धारण व कोविड 19 टीका पश्चात् प्रतिकूल प्रभाव होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में व आवश्यक गाईडलाईन अनुसार एईएफआई किट रख उपचार करना। टीका पश्चात् भी कोविड 19 की सावधानियां बरतना जैसे मास्क लगाना, हाथ धोते रहना व 2 गज दूरी अपनाना जारी रहेगा, टीका पश्चात वेस्टेज उपकरण हेतु बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था डीप पीट शार्प पीट का उपयोग रिर्पोटिंग, सुपरवाईजरी, व कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाना, समस्त स्वास्थ्य अमलों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न करना, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण में बताया गया।
इसी तारत्मय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नवरत्न जिला गरियाबंद द्वारा राज्य शान के निर्देशानुसार सभी विकासखण्डों को ससमय विकासखण्ड स्तरीय समस्त तैयारी करने के निर्देश दिए गए। उक्त प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड डाटा प्रबंधक, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, मीडिया प्रभारी, मेडिकल आफिसर , सी.डी.पी.ओ. व बी. ई. ओं. आदि प्रतिभागी रहें।