प्रांतीय वॉच

2 वर्ष का कार्यकाल छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खुशहाली लाया, किसानों का प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा- कांग्रेस

Share this
  • भूपेश है तो भरोसा है- शोरी

अक्कू रिजवी/ कांकेर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा आज विधायक निवास कांकेर में जन सम्मान समारोह का आयोजन संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसजनों ने केक काटकर खुशियां मनायी तथा विगत 02 वर्ष में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आम जनों के आर्थिक उत्थान हेतु किये गये महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन से लाभान्वित हुए हितग्राहियों का श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला ने शासन के उपलब्धि का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितैशी रही जिसके चलते कर्जा माफ, 2500 रूपये प्रति क्वि. में धान खरीदी तथा बिजली बिल हाफ करते हुए जो राहत लोगों को पहुंचायी उससे प्रदेश की जनता की आर्थिक मजबूत हुई। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार के द्वारा प्रदेश में संचालित योजनाओं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाॅफ, वन अधिकार पट्टा, तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा किये गये योजना के कारण से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। कांग्रेस ने चुनाव के पूर्व जो वादे किये थे उसमें इन 02 वर्षों में आधे से अधिक वादो को पूरा कर सरकार ने जनता से विश्वास जीता है जिसके चलते आज छ.ग. के कोने-कोने में यह नारा गुजने लगा है कि ‘भूपेश है तो भरोसा है’। कांग्रेस की सरकार ने इन 02 वर्षों में प्रदेश के मूल लोगों को यह एहसास दिलाने में सफलता प्राप्त कि छत्तीसगढ़ राज्य उनका अपना राज्य है। इस प्रकार सरकार की योजना सार्थक रूप से जमीन से जुड़े लोगों के लिए बनायी गई। इस दौरान सरकार की योजना से कर्ज माफी तथा 2500 रूपये प्रति क्वि. धान का मूल्य प्राप्त करने वाले किसान संतोष गुरूवर, शिवलाल मण्डावी, मन्नूराम उसेण्डी, जंगल सिंग, रूपसिंग मरकाम, चन्द्रभान पोटाई, भागबली पोटाई, सुखचंद कावड़े, सूरज दुग्गा, तेन्दूपत्ता संग्राहकों में श्रीमती ललिता भण्डारी, मीना नाग, असनी रावतिया, कुमिता गुरूवर, बुधिया नरेटी, बनवाशा मण्डावी, सेवती रवतिया, गोधन योजना अन्तर्गत गोबर क्रेता-विक्रेता, मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत समूह के दीदी सालू चन्देल, रितु धु्रव, मीना यादव, सुनिता मण्डावी, सीमा देवदानी, दीप्ति धु्रव तथा भूमि का स्वामित्व प्राप्त करने वाले विजय खटवानी, हितेन्द्र खटवानी, शिवम पुरी गोस्वामी सहित अन्य योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों में से सांकेतिक रूप से लगभग 50 से अधिक हितग्राहियों का श्रीफल व साल भेटकर कांग्रेस द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक जनसम्पर्क निधि से स्वीकृत राशि के हितग्राही अध्यक्ष महिला मण्डल बगरूम चैक दसपुर को 10 हजार, अधीक्षक पो.मै.बालक सामान्य छात्रावास कांकेर को 10 हजार, सत्यवती सिन्हा कोकपुर को 10 हजार, सुखदेव डोंगरीपारा कोकपुर को 10 हजार, अध्यक्ष युवा मण्डली अंजनी को 10 हजार, अध्यक्ष महिला समूह स्व सहायता समूह पुसावण्ड को 10 हजार, राही तारम गायत्री मानस मण्डली टिकरापारा कोदागांव को 10 हजार, ज्ञानूराम भूआर्य सरस्वती कला मंच कोदागांव को 10 हजार, लक्ष्मीनारायण खोब्रागढ़े अलबेलापारा कांकेर को 10 हजार, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सिदेसर को 10 हजार, श्रीमती कांति जुर्री महिला मण्डल मोदे को 10 हजार, प्राचार्य शास.भानुप्रतापदेव महावि. कांकेर को 15 हजार तथा शैलेश पुरी गोस्वामी कोदाभाट राशि 15 हजार के नाम का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, हेमनारायण गजबल्ला, मकबूल खान, तरेन्द्र भण्डारी, मनोज जैन, रोमनाथ जैन, इन्द्रभान ठाकुर, पुरूषोत्तम पाटिल, नीरा साहू, गिरवर साहू, श्रीमती बिमला शोरी, कमला गुप्ता, सुनील गोस्वामी, गोमती सलाम, सुमती नेताम, रोशन आरा, महेन्द्र यादव, अजय ठाकुर, दीपक शोरी, कमोद हिरवानी, सुभाष सलाम, अजय सिंह रेणु, नरेश बिछिया, विजय यादव, कासीम भाई, इसहाक अहमद खान, चमन साहू, लोमेन्द्र यादव, शंकर पोटाई, प्रितम यादव, सोमेश सोनी, यास्मीन खान, हेमलता जैन, हेमंत बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंच संचालन जिला कंाग्रेस प्रवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया।

खेल से भी कैरियर का निर्माण हो सकता है इसलिए खेल जरूरी-शोरी
विख. कांकेर के सीमावर्ती ग्राम व्यासकोंगेरा के आश्रित ग्राम बोरगांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने ग्रामीणो तथा प्रतियोगी खिलाड़ियों सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सफलता का आधार मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, उन्होंने खेल की महत्ता को बताते हुए पहले के समय में खेल को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था किन्तु आज खेल के माध्यम से कैरियर का निर्माण तथा अपने अजीविका के स्त्रोत का साधन बन गया है उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए खेल में हिस्सेदारी को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि व्यक्ति तन और मन से स्वस्थ रहेगा तो यह देश समृद्धशाली बनेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पटोडी, ग्राम पंचायत कमलेश उसेण्डी, ग्राम पटेल सुरेश पदमाकर, विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, ग्रामीण शोभा कुंजाम, सुकउ सलाम, लछिन्दर उसेण्डी, निरूपा सलाम, सनील नरेटी, भोला उसेण्डी, शंकर सहित ग्राम पंचायत के पंच व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *