आफताब आलम/ बलरामपुर : जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत बीते दिनों हुए दो स्कॉर्पियो वाहन की चोरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उक्त मामले में झारखंड वह बिहार से दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है आपको बता दें कि बलरामपुर सिटी कोतवाली के अंतर्गत घर के सामने खड़ी दो स्कॉर्पियो वाहन jh03s 6775,jh03m9775,की चोरी 30 नवंबर की रात्रि हो गई थी। जिसके बाद मामला पुलिस के पास आया। वही जिले के पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की व सुराग के आधार पर पुलिस ने पतासाजी करते हुवे दो आरोपियों दीपक कुमार सिंह व सलमान असरफ को पकड़ा है।वही घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य मुख्य आरोपी फरार है जिनकी पुलिस टीम तलास कर रही है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों स्कार्पियो को बेच दिया गया है इस काम के लिए हमे 15-हजार बतौर कमिसन दिया गया है।को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
- ← सड़क बाधा करने वाले होर्डिंग्स और सामानों को हटवाया गया, सड़क पर सामान फैलाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही
- डीएफओ के तबादले से नाराज ग्रामीणों ने केशकाल बस स्टैंड में दिया धरना विधायक निवास पहुंच कर सौंपा ज्ञापन →