पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : रायपुर से देवभोग धमतरी से नगरी मैनपुर पक्की सड़क पर स्थित झरियाबाहरा जहां से हर रोज सवारी बस टैक्सी के अलावा मालवाहक गाडि़यो का हमेशा आवाजाही होते रहता है।लेकिन झरियाबहरा मुख्य सड़क मार्ग के आसपास सार्वजनिक शौचालय के नहीं होने के कारण सवारियों को खास करके महिलाओं को भयंकर परेशानी उठाते हुए देखा जा सकता है।ज्ञात हो,कि पक्की सड़क मार्ग झरियाबाहरा चौराहा मुख्य सड़क मार्ग के आसपास सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ती है। बरसों से शौचालय बनाने की मांग उठती रही। लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं देते हुए ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत बोईरगाँव के जिम्मेदारों से झरियाबाहरा मुख्य सड़क मार्ग के समीप सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग राहगीरों सहित बस सवारियों के द्वारा किया गया है।
- ← धान तौल में गड़बड़ी , इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल के निर्देश
- हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से हाईवा वाहन जलकर हुआ खाक, चालाक की दर्दनाक मौत | →