दिनेश वाजपेयी/ बलौदाबाजार। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत नगर का प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र सदर रोड में दोनो तरफ की प्रमुख नाली निर्माण के पश्चात् वर्तमान में चल रहे सकड़ कांक्रिटीकरण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने अवलोकन कर सड़क के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री व संसाधनों की जानकारी लेते हुए कार्य को अच्छे ढंग से करने व सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने ठेकेदार को निर्देशित किया गया, सदर रोड के निरिक्षण के दौरान उप अभियंता नेमीचंद वर्मा द्वारा सड़क निर्माण में मजबूती व लेबलिंग के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने सदर रोड निर्माण अवलोकन के दौरान व्यापारियों से मार्ग में दुकान का सामान नहीं रखने की बात कहीं गई व सड़क निर्माण के पूर्व ही पेयजल व्यवस्था हेतु जल विभाग प्रभारी व उप अभियंता भोलाराम पटेल से मार्ग निर्माण के पूर्व पाईप लाईन, लिकेज व घरो में पेयजल आपूर्ति लाईन को व्यवस्थित करने कहा गया मार्ग निर्माण के पश्चात् नया कनेक्शन व मार्ग में खनन कार्य नही किया जा सकेगा। सदर मार्ग पूर्ण व्यावयायिक क्षेत्र होने के कारण व जर्जर हो चुके सड़क के पूनर्निर्माण से व्यापारियों में बेहद उत्साह के साथ खुशी का माहौल है, सड़क के चौड़ी होने से व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ ही लोगो को सुगम आवागमन व व्यवस्थित मार्ग मिलेगा। सदर मार्ग निर्माण कार्य से आस पास के व्यापारियों व नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। सदर मार्ग निर्माण कार्य निरीक्षण व भ्रमण के दौरान भाजपा नेता नरेश केशरवानी, पुरूषोत्तम सोनी, विकास केशरवानी, नितिन जैन, रितेश विश्नोई, अजीत जैन पत्रकार प्रदीप महेश्वरी, दिलीप महेश्वरी पार्षद सतीष पटेल, कमल भारद्वाज, सचिव राजेश देवनानी, अभिषेक तिवारी, कृष्णा द्विवेदी, गुरूदत्त तिवारी सहित अन्य व्यापारी एवं नागरिकगण उपस्थित थें।
बजरंग चौक से नेहरू चौक तक बनने वाले सड़क की गुणवत्ता का न.पा. अध्यक्ष ने किया परीक्षण
