- मुझे सफाई ब्यवस्था में ढिलाई नही चाहिए-अभिषेक गुप्ता
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर पालिक निगम के प्रभारी आयुक्त ने जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को अपने कक्ष में सफाई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से बैठक लेकर शहर विकास को गति देने रूपरेखा तैयार की।जहाँ एमआई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल को भी आमंत्रित किया गया था। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम के प्रभारी आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम के सफाई विभाग की समीक्षात्मक बैठक करते हुए वस्तुस्थिति को समझते हुए सभी अधिकारियों को चार्ज करते हुए कार्यभार नए तरीके से सौंपते हुए जिम्मेदारी पूर्ण करने निर्देश दिया साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडे एवं मिशन मैनेजर केदार पटेल, सोनाली मिश्रा एवं समस्त सफाई दरोगा से उनकी समस्याओं को भी बताने कहा, सफाई व्यवस्था हेतु वार्ड में प्रमुख समस्या पर गौर करते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं यूजर चार्ज की वसूली पूर्ण रूप से प्राप्त करने कार्य योजना बनाई ।साथ ही कलेक्टर के द्वारा दिये गए निर्देशों के पालन के लिये सम्बंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई,जिसके आधार पर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा सके।वही सभा मे बैठे एम आई सी सदस्य एवम स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें सफाई विभाग के सारे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे मैंने भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने अपना सुझाव दिया जिसमें रिक्शा का मरम्मत सही हो यदि रिक्शा खराब हो रही है तो अतिरिक्त रिक्शा हमारे पास उपलब्ध हो उसी प्रकार स्वच्छता दीदी भी अवकाश में है तो चार पांच अतिरिक्त स्वच्छता दीदी उपलब्ध हो जिससे काम प्रभावित ना हो सभी अधिकारी, जिम्मेदारी को समझते हुए अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिदिन निरीक्षण करें वहीं वाहन विभाग एवं सफाई विभाग का आपस में समन्वय हो, आवश्यकता अनुसार एसएल आर एम सेंटर या जरूरत के अनुसार क्षेत्र में जेसीबी ट्रैक्टर उपलब्ध हो सके तभी व्यवस्था सुधर पाएगी तब शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकेगी।सुपरवाइजर एवम सफाई दरोगा तथा पार्षदो के बीच का तालमेल होना भी जरूरी है। निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शहर में महा सफाई अभियान कलेक्टर सर के निर्देशन में चल रही है रायगढ़ को अच्छी स्थिति में लाने के लिए नगर निगम पूरी तरह से सजग है और अभी सफाई के सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली गई है हमने इसमें प्लान बनाया कि 6 लोगों को कार्य कराते हैं तो सफाई कामगार किस गली में काम करेगा यह तय हो जिससे पता चलेगा कि उस वार्ड का सफाई हुआ है या नहीं, हुआ है तो या नही हुआ तो उसका जिम्मेदार वह सफाई कामगार होगा,उसी तरह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए भी स्वच्छता दीदी को यूजर चार्ज के लिए कार्य सौंपा जाए कलेक्शन सही नहीं आ रहा है तो उस परिस्थिति में हम स्वच्छता दीदी को जिम्मेदार समझते हुए उस लाइन को सुधारने और नया रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे कहने का तात्पर्य है कि सभी को समन्वय बनाकर काम करना है ताकि रायगढ़ स्वच्छ और सुंदर बन सके।