प्रांतीय वॉच

अंतर्विद्यालयीन एमजीएम उत्सव का ऑनलाइन माध्यम से भव्य उद्घाटन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एमजीएम समूह के विद्यालय  की गतिविधियों का किया शुभारंभ

Share this

 (भिलाई ब्यूरो ) तापस सन्याल | अंतर्विद्यालयीन एमजीएम उत्सव के छठवें संस्करण का उद्घाटन कोरोना महामारी की पाबंदियों के मद्देनजर बहुत ही शानदार तरीके से हुआ | इस कार्यक्रम का आरम्भ मारबेसेलयस विद्या भवन के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुआ | स्वागत भाषण सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रशासक वेरी रेवरेंट फादर गीवघीस रम्भान ने दिया | उन्होंने बहुत ही गर्मजोशी के साथ सभी उपस्स्थत क्यों अतिथियों एवं प्रतिभागियोंं का स्वागत किया | अध्यक्ष के रूप में भाषण मेट्रोपॉलिटन दहस ग्रेस जोसफ मार डायनोलशयस ने दिया | उसके पश्चात एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया | उत्सव के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा मार्च 2020 से लगातार जब सारा देश कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की चपेट में आ गया था तो इस परिस्थिति में भी एमजीएम समूह की संस्थाएं अपनी सभी गतिविधियां संंचालित कर रही थी एवं छात्रों के विकास के लिए सतत संपर्क में थी | एमजीएम प्रबंधन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सदैव अवसर दिए हैं | इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि से छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व सीखते हैं | अंत में उन्होंने एक बार फिर एमजीएम प्रबंधन, छात्रों, शिक्षकोंं एवं आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी | हेमचंदयादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पलटा ने कहा कि एमजीएम समूह शिक्षा के क्षेत्र में छतीसगढ़ में एक विशेष पहचान रखता है एवं विगत 54 वषों से एक अन्वेषक की भाांति राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है | उन्होंने आयोजकों को बधााई देते हुए कहा कि इस महामारी के दौर मेंं भी यह उत्सव बहुत ही अच्छी तरह आयोजित किया गया | इस प्रकार की गतिविधियोंं से छात्रों में आत्मविश्वास के साथ साथ आलोचनात्मक सोच का भी सजृन होता है | उन्होने उत्सव के दौरान कोरोना महामारी के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया | इस ऑनलाइन कार्यक्रम में एमजीएम पब्लिक स्कूल भिलाई के बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य एवं एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर द्वारा मनभावन गीत प्रस्तुत किया गयाा | अंत धन्यवाद ज्ञापन फादर जोस के वेघीस द्वारा दिया गयाा | यह उत्सव  डायोलशयन मिशन द्वारा देश के राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश , उड़ीसा, झारखंड ,  पश्चिम बंगाल. नागालैंड एवं अरुणाचल प्रदेश के 31 स्कूलों के मध्य आयोजित  किया गया  जिसमें लगभग 800 छात्रों ने भाग लिया | यह कार्यक्रम 9 दिसम्बर से १९ दिसम्बर 2020 तक चलेगा एवं फादर जोस के वेघीस इस कार्यक्रम के सामान्य संचालक थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *