- मामला सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम बिरगुडी का
राजशेखर नायर/ सिहावा : थाना अंतर्गत ग्राम बिर्गुडी निवासी, 30 वर्षीय युवक तिलक, पिता रमेश भारती ने आज अपने घर में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक 8-10 वर्षों से मिर्गी बीमारी से पीड़ित था, साथ ही मानसिक रूप से भी कमजोर व शराब पीने का आदी था। शव को सर्व धर्म सेवा समिति के एंबुलेंस में नगरी चीरघर लाया गया।