- सुपरवाइजर एवम सफाई दरोगा ने किया धन्यवाद ज्ञापित
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू एवम एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव ने वेयर हाउस मणिकंचन केंद्र में स्वच्छता दीदीयों एवं वार्ड सुपरवाइजर तथा सफाई दरोगा के आपसी समन्वय स्थापित कराने बैठक लिया और तालमेल रखने सिस्टम बनाया । सर्वप्रथम उन्होंने सभी को डायरी रखने कहा,उस पर वार्ड की दीदियों का नाम, रिक्शा का नंबर एवं नग, वार्ड का नाम ,सफाई दरोगा का नाम ,वार्ड सुपरवाइजर का नाम, पार्षद का नाम आदि जैसी जानकारियों के साथ अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने निर्देशित किया ।उपस्थित सुपरवाइजर स्वच्छता दीदी एवम सफाई दरोगा ने भी महापौर एवम स्वास्थ्य प्रभारी को सहयोग एवम सुझाव हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।कमल पटेल ने बताया कि वेयर हाउस सेंटर अंतर्गत 14 वार्ड हेतु 40 रिक्शा संचालित होता है जरूरत के हिसाब से नये रिक्शा भी वार्डों में दिए गए है,सेंटर की सुपरवाइजर रीना सिदार को निर्देश दिया गया है कि सेंटर से संचालित समस्त गतिविधियो को ध्यान में रख कर सक्रिय होकर कार्य करे,आज के बैठक में वार्ड क्रमांक उस क्षेत्र के सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी कविता बेहरा घनश्याम ठाकुर, अरुण,एवम एवम पी आई यू प्रहलाद तिवारी उपस्थित रहे।

