प्रांतीय वॉच

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मुक्तिधाम में मिला पीपीई किट 

Share this
रवि सेन/ बागबाहरा : एक ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उपाय बताए जा रहे है जिसमे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना , मास्क लगाना , भीड़ भाड़ वाली जगहों में बिना कारण जाने से बचना , बार बार हाथ धोना , सेनेटाइजर का उपयोग करना , सर्दी खाशी जुखाम होने पर तुरंत जांच करवाना , कोरोना लक्ष्ण होने पर तुरंत नचदिकी स्वास्थ्य केंद्र में जाना जैसे उपाय बताए जा रहे है वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कुछ लापरवाह लोगो द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग में लाये गए पीपीई किट को ही नगर के मंडी पारा मुक्ति धाम पर फेंक दिया गया है । खुले में पीपीई किट मिलने से लोगो मे हड़कंप मच गया है वही लोग इस खुले में पड़े पीपीई किट को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर तरह तरह के आरोप भी लगा रहे है ।  नर्सिंग होम एक्ट के तहत किसी भी मेडिकल वेस्ट (निडिल , रुई पीपीई किट , मास्क , सहित अन्य) को कही भी खुले जगह या बाहर नही फेकना है मेडिकल वेस्ट के लिए एक संस्था है जो मेसेज के जरिये आकर मेडिकल वेस्ट को उठाकर ले जाते है । मुक्तिधाम में मिले पीपीई किट के मामले पर जानकारी लेने हमने बागबाहरा बीएमओ डॉ.आर.के. कुरुवंशी को लगातार दूरभाष से संपर्क साधने की कोशिश किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया ।
अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा) –   मुक्तिधाम में पीपीई किट का मिलना घोर लापरवाही है मुझे इसकी जानकारी नही थी आपके द्वारा दिये गए जानकारी के अनुसार कल सुबह ही इस मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करवा दूंगा ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *