प्रांतीय वॉच

पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

Share this

संदीप दीक्षित/ बचेली। आरोपिया श्रीमती सरिता सोनवानी पति स्व. अश्विन सोनवानी उर्फ हड्डी उम्र 35 वर्ष निवासी, शीतला मंदिर के पास बचेली, दिनांक 21.11.2019 को चेक डेम नाला के पास रहने वाले अश्वनी सोनवानी की, संदेहास्पद परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी श्रीमती सरिता सोनवानी की सूचना, पर थाना बचेली में मर्ग कायम कर मृतक अश्विनी सोनवानी के शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पीएम कराया गया था। मृतक अश्विनी सोनवानी के पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण सिर में आई गंभीर चोट से हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख करने से थाना बचेली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 80/2019 धारा 302 भादवि0 का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना दौरान दिनांक 08.12.2020 को संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी श्रीमती सरिता सोनवानी से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते बताई। कि उसका पति मृतक अश्विन सोनवानी शादी के बाद से लगातार शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था। उसके साथ किसी अन्य महिला के साथ संबंध था। जिससे शादी करूंगा बोलकर लड़ाई झगड़ा करता था। घटना दिनांक 21.11.2019 के सुबह 4.00 बजे मृतक शराब पीकर घर आया और उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने पर वह अपने मायके चली गई थी। मृतक अश्विन द्वारा बार बार फोन कर अपने मोबाईल को मांगने एवं पड़ोसी कालीमंडल द्वारा फोन कर बताने की अश्विन घर के सिलाई मशीन को नाला में फेंक दूंगा घर में आग लगा दूंगा बोल रहा है,। मोबाईल को वापस ला दो कहने पर अपने लड़के सक्षम को ट्यूशन क्लास छोड़कर घर आई। आरोपिया को घर में देखकर मृतक अश्विन मोबाईल क्यों ले गई।कहकर गाली गलौज मारपीट करने लगा। जिससे आरोपिया द्वारा उसके दाहिने सीने में काट दी। मृतक अश्विन द्वारा आरोपिया को जोर का एक थप्पड़ मार दिया जिस पर आरोपिया गुस्से में आकर वहीं रखे लोहे के राड से मृतक अश्विन के सिर के पीछे मारी जिससे वह वहीं फर्श में गिर गया, उसी चोट से अश्विन उर्फ हड्डी की मृत्यु हो गई थी। आरोपिया के मेमोरेंडम कथनअनुसार घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एवं घटना के समय पहने कपड़े को जप्त किया जाकरआरोपिया को दिनांक 08.12.2020 विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकिया गया है।उक्त अपराध की विवेचना में श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव केनिर्देश व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण (ढ्ढक्कस्), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, पुलिस अनुविभाग अधिकारी श्री देवांश राठौर के मार्गदर्शन मेंनिरीक्षक अमित पाटले, उप निरीक्षक केशव ठाकुर , सउनि0 के0 सीमाचलम, म0प्र0आरक्षक अनिता चौधरी, म0 सहा0 आरक्षक दंतेश्वरी मजुमदार की सराहनीय भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *