संदीप दीक्षित/ बचेली : नये कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ आज भारत बंद का असर लौह नगरी में भी दिखा जिसके समर्थन में सर्व आदिवासी ,कई मजदूर संगठन ने भी अपना समर्थन दिया उनके साथ ही व्यापारियों ने अपनी अपनी प्रतिस्ठान को बंद रख कर बंद का समर्थन दिया वही संयुक्त खदान मजदूर संगठन ने बचेली के लाल मैदान में धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की ।इसी के साथ बचेली के संयुक्त खदान मजदूर संगठन के सचिव टी जे शंकर राव अपने भाषण में कहा कि केंद्र सरकार नए कृषि बिल लाकर किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं केंद्र सरकार को किसानों की मांग को जल्द ही पूरी करनी चाहिए ।इस धरना में सयुक्त खदान मजदूर संगठन के अध्यक्ष बलवंत कौशल ,नारायण मंडल ,राजेश दुबे ,सन्नी कुमार ,गौरी शुक्ला ,पार्षद अर्चना उईके, कीर्तन साहू ,विजय मसीह ,संतोष टण्डन ,एम आर बारसा,जितेंद्र रॉय व अन्य कई सदस्य मौजूद थे । इधर एमएमडब्ल्यू ने कैंडल मार्च निकालकर किसानों का समर्थन किया। नगर के घड़ी चौक से निकले इस मार्च मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सलीम रज़ा उस्मानी , इंटुक महासचिव आशीष यादव , नगरपालिका के अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान , योजन समिति सदय लाल बघेल पार्षद निर्मला तिर्की , किरण जायसवाल , रीना दुर्गा , बिना साहू , दमयंती साहू , पूर्व पालिका उपाध्यक्ष कुमार स्वामी झाड़ी , एल्डरमेन ब्रह्मा सोनानी , कांग्रेसजन संजीव साव संतोष विद्याधर दुबे , चंद्र कुमार मंडावी , जी एस कुमार सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
भारत बंद का लौह नगरी में दिखा असर
