संजय महिलांग / नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ स्थित बस स्टैंड में अव्यथित पार्किंग और अस्त व्यस्त दुकान ठेला द्वारा कब्जा करने के कारण आम आदमी का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है सड़क किनारे और बीचोबीच फल , मनियारी, जूता चप्पल , गुपचुप, फल्ली,की लगी दुकानों के कारण और भी समस्या है। दुकान से लगी भीड़ के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कत होती है। कई बार तो लोग भीड़ में गिरते-गिरते भी रह रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय होने के कारण आसपास के गांव से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और साप्ताहिक बाजार होने के कारण तथा कृषि कार्य करने के लिए लोग आते-जाते रहते हैं जिससे कभी भी कोई अपनी घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा
बस स्टेशन में पैदल चलना भी मुश्किल
