पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कलेक्टर निलेश क्षीरसागर प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्यों के सुचारू संपादन हेतु तहसील छूरा को नवीन उपखंड अनुविभाग सृजित के जाने के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम को अनुविभागीय अधिकारी छुरा का प्रभार सौंपा गया है वही सूरज कुमार साहू डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय गरियाबंद को अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर का प्रभार सौंपा गया है एवं अनुविभागीय कार्यालय राजस्व मैनपुर में मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर सूरज कुमार साहू नये एसडीएम के रूप में प्रभार लेंगें।
सूरज कुमार साहू मैनपुर एसडीएम के रूप लेगें प्रभार
