देश दुनिया वॉच

खुशियों पर छाया मातम : सरगुजा में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 की मौत, 5 की हालत गंभीर

Share this
  • धौरपुर क्षेत्र में देर रात हादसा, निर्माण कार्य के चलते सड़क बहुत ज्यादा खराब

अंबिकापुर । सरगुजा में सोमवार देर रात बारातियों से भरी पिकअप पलटने से दूल्हे के पिता सहित 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 साल का बच्चा और उसकी बड़ी बहन भी शामिल है। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर मरीजों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का धौरपुर के अस्पताल में उपचार हो रहा है। हादसे में राजाराम, उनके बड़े भाई रामेश्वर (70) और मतगाह गांव निवासी 12 साल के बच्चे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में राजाराम, उनके बड़े भाई रामेश्वर (70) और मतगाह गांव निवासी 12 साल के बच्चे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, धौरपुर के बरडीह गांव निवासी आानंद (32) पुत्र राजाराम (50) की बारात सेमरडीह गई थी। वहां से विदाई कराने के बाद पिकअप से सभी लोग सोमवार रात करीब 8.30 बजे लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप में 15 से 20 लोग सवार थे। बरडीह में सड़क निर्माण कार्य के चलते गांव का रास्ता खराब है। चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में राजाराम, उनके बड़े भाई रामेश्वर (70) और मतगाह गांव निवासी 12 साल के बच्चे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक रुद्र नारायण भाग निकला। सूचना मिलने पर सभी घायलों को धौरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां से 6 लोगों संतोष की बहन पूर्णिमा (18), बुधराम, गंगाराम, मोटू राम, रामलाल और संतराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूर्णिमा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *