- कुम्हारी प्रथम चरण में “धमधा, मिशन 50 नवोदय चयन कार्यशाला” में जुटे शिक्षक
तापस सन्याल/ कुम्हारी : देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है । दुर्ग जिले के बोरई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 80 सीटों में प्रवेश के लिए हर वर्ष हजारों बच्चे परीक्षा में बैठते है । विदित हो कि पिछले वर्ष धमधा ब्लाक से 45 बच्चों का चयन हुआ था । नवोदय में चयन हो इसके लिए यहां के शिक्षक बच्चों पर साल भर कड़ी मेहनत करते है। कुम्हारी संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने बताया कि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सनत वर्मा के मार्गदर्शन में एक अभियान “धमधा, मिशन 50 नवोदय चयन” चलाया जा रहा है । इस वर्ष नवोदय में कम से कम बच्चों 50 बच्चों का चयन हो लक्ष्य रखा गया है । अभियान का प्रथम चरण कुम्हारी संकुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी से किया गया, जिसमें कुम्हारी, जरवाय , गोढी एवं नारधा संकुल के शिक्षक कार्यशाला में शामिल हुये । कार्यक्रम का शुभारंभ सनत कुमार वर्मा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा, श्रीमती लता रघुकुमार प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी, लेखराम साहू संकुल समन्वयक जरवाय के आतिथ्य में हुआ । कार्यशाला में नवोदय चयन परीक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर शिक्षकों से बारीकी एवं विस्तार से चर्चा किया साथ ही सभी जरूरी आवश्यक बातों को ध्यान में रखने जोर दिया गया । कार्यशाला को एबीओ सनत वर्मा, प्राचार्य श्रीमती लता रघुकुमार, संकुल समन्वयक मदन लाल साहू , दिनेश वर्मा , खिलेश्वर साहू , पटेल ने शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर संबोधित किये । कार्यशाला के अन्त में एबीओ सनत वर्मा ने कहा कि इसी प्रकार अगले चरण में धमधा ब्लाक के अन्य संकुलों में भी अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा , जिससे लक्ष्य की प्राप्ति । उन्होंने कार्यशाला की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिए ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कुम्हारी संकुल समन्वयक मदन लाल साहू ने किया ।