देश दुनिया वॉच

लापरवाही! उज्जैन के अस्पताल में महिला के शव को कुतर गए चूहे

Share this

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन के एक निजी अस्पताल में महिला के शव के साथ बेहद ही लापरवाही बरती गई. यहां महिला के शव को चुहे कुतर गए. ये घटना सामने आने के बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है. मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लाश के साथ लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शव अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गुजरना पड़ा. शव के पैर को चूहों ने पूरी तरह कुतर दिया है.दरअसल, नागदा में रहने वाली उषा लखन बामनिया नाम की 25 वर्षीय महिला ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसकी लाश को अस्पताल में ठीक से सुरक्षित नहीं रखा गया. सोमवार सुबह परिवार को जब शव सौंपने का वक्त आया तो महिला के दाहिने पैर की एड़ी के पास चमड़ी को कुतरा देख परिवारवालों ने हंगामा मचा दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल में चूहों ने पैर कुतरा है.एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को इसका ख्याल रखना चाहिए था. जब तक परिवार को बॉडी सौंप नहीं दी जाती उसके पहले उसकी सुरक्षा की जाना थी. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. अगर किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई या आपराधिक प्रकरण पाया गया तो कार्रवाई सुनिश्चित है. अस्पताल प्रबंधन ने सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके पास शवों को रखने की व्यवस्था नहीं है. मामले में तुरंत थाना माधव नगर के अधिकारी अलर्ट हुए और महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां महिला एसआई मालती गोयल ने पैर पर आए निशान की जांच की. अब आगे पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आएगा कि क्या कारण रहा घाव कैसे हुआ.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *