अंबिकापुर। कृषि बिल के विरोध में किसानों का उग्र आंदोलन दिल्ली में अभी भी जारी है। मोदी सरकार और किसानों के बीच बातचीत के यूं तो कई दौर हुए पर कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा। ऐसे में किसानों द्वारा मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया गया था। जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपना समर्थन दिया और मंगलवार सुबह से ही सरगुजा के दिग्गज नेता अंबिकापुर भ्रमण कर लोगों से इस बंद को सफल बनाने का आव्हान करते नजर आए। यूं तो अंबिकापुर में मंगलवार को हमेशा की तरह दुकानें बंद रहती हैं पर इस बार मंगलवार को आमतौर से ज्यादा दुकानें खुली थी। बंद का कोई असर दिखता हुआ नजर नहीं आया जबकि मंगलवार को ज्यादातर दुकानें अम्बिकापुर में बंद रहती हैं।
भारत बंद : अंबिकापुर में नहीं दिखा का कोई असर, खुली रही सभी दुकानें
