प्रांतीय वॉच

वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए युवक का तीन दिन बाद शव बरामद

Share this

कोरबा: मनोरम पिकनिक स्पॉट देवपहरी के जलप्रपात में एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी. मृत युवक का शव 3 दिन बाद बरामद कर लिया गया है. स्थानीय पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. सोमवार को शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक कल्याण हालदार बिलासपुर के तारबाहर ऑफिसर्स कॉलोनी का रहने वाला था. कल्याण अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बीते शुक्रवार को लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी पहुंचा था. इस दौरान वो नहाने के लिए जलप्रपाल में उतरा था. इस दौरान वह पानी की गहराई वाले स्थान पर चला गया और यहीं से लापता हो गया. नीचे जाते वक्त वह चट्टानों के बीच फंस गया, जहां से वह वापस नहीं निकल सका.पढ़ें: वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 2 युवक बहे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारीपरिजनों को सौंपा गया शवइस विषय में कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि 3 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कल्याण का शव बरामद कर लिया गया है. शव परिजनों को सौंपा गया है. इसके अलावा श्यांग क्षेत्र के नकिया जलप्रपात में भी शहर के डिंगापुर निवासी गौतम सिंह रौतिया की डूबने से मौत हो गई थी, हालांकि उसका शव पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *