तापस सन्याल/ भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आज दुर्ग कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बालोद स्थित पाटेश्वर धाम को हटाने शासन द्वारा दिये गये नोटिस को वापस लेने की मांग की गई। समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समिति के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं आमजन ज्ञापन रैली में शामिल हुए। रैली का शुभारंभ सेक्टर 9 से हुआ, जो सेक्टर 9 अस्पताल चौक के रास्ते होते हुए दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंची। जहां समिति द्वारा जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा कलेक्टोरेट परिसर गुंजायमान हो उठा। समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप इस विषय पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बालोद स्थित माता कौशल्या जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल जामड़ी पाटेश्वर धाम को हटाने के लिए स्थानीय डीएफओ द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुईं और आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में समिति द्वारा पूर्व में आश्रम के संत बालकदास जी से भेंट की गई थी एवं उनके समर्थन में नोटिस वापस लिये जाने की मांग भी की गई थी। श्री पाण्डेय ने बताया कि यह आश्रम प्रदेश ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से आने वाले अनुयायियों की आस्था का केंद्र है, जहां पर कौशिल्या जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह हिन्दू समाज के लिए पूजनीय स्थल है, ऐसे स्थान को हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया यह नोटिस द्वेवपूर्ण है और हिन्दू समाज की भावनाओं पर कुठाराघात है। श्री पाण्डेय ने राज्य सरकार ने मांग की है कि इस नोटिस को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए इस समाज से हिन्दू समाज में बहुत आक्रोश है। संत बालकदास के प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में बहुत अनुयायी हैं, उनके द्वारा देश में गोवंश, गोसेवा को लेकर प्रचार प्रसार सहित अनेक धार्मिक कार्य आयोजित होते रहे हैं। साथ ही साथ गौ हत्या के खिलाफ उनका क्रांतिकारी कदम सर्वविदित है, उनके इन कल्याणकारी कार्यों के लिए समाज में उनका बहुत सम्मान है। ऐसे में आश्रम को हटाने का नोटिस भेजने से जनमानस में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। सरकार द्वारा जल्द से जल्द नोटिस को वापस लिया जाए एवं इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रमेश माने, श्रीमती मंजू दुबे, सेवकराम साहू, बसंत प्रधान, चिन्ना केशवलू, श्रीमती उपासना साहू, श्रीमती सुमन कन्नौजिया, पियूष मिश्रा, दिनेश यादव, अरूण सिंह, मोहन तिवारी, रूपेश वर्मा, रोहित सिंह, प्रशम दत्ता, आशीष चौधरी, नितेश सिंह, रोहन सिंह, दिलीप केशरवानी, गोल्डी सोनी सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं आमजन मौजूद थे।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने पाटेश्वर धाम को दिया गया नोटिस वापस लेने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

