क्राइम वॉच

चारपहिया में ब्यूरो चीफ लिखाकर कर रहे थे गांजा की तस्करी, पुलिस ने 25 किलो गांजा सहित आरोपी को दबोचा

Share this

महासमुन्द। कार में ब्यूरो चीफ लिखाकर गांजा की अवैध तस्करी करते युवक को बागबाहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। बागबाहरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी की एक युवक आडिसा से गांजा की तस्करी कर ले जा रहा है। सूचना पर बागबाहरा पुलिस की टीम ने पिथौरा चौक बागबाहरा में घेराबंदी कर ओडिसा की ओर से आ रहे वाहन लग्जरी वाहन को रोका। चालक किशन अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी रामपुर जबलपुर से पूछताछ की और वाहन की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान डिक्की में 10 पैकेटों एवं 1 बोरी में भरे हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 25 किग्रा, कीमती 2,50,000 रुपए, 1 मोबाइल कीमती 3000 रुपये, नगदी 1100 रुपये एवं होंडा सिटी कार कीमती 500000 जुमला 7,54,100 रुपये जब्त कर 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। चार पहिया वाहन में ब्यूरो चीफ लिखाकर गांजे की तस्करी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है। थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह ने बताया की आरोपी कन्हैया सिंह अपने साथी विकास मरावी के साथ अवैध गांजा की तस्करी करता था। पुलिस ने बताया कि विकास मरावी अपनी बाइक में दो बैग में गांजा रखकर इसे बेचने की फिऱाक में था। ग्राहक की तलाश में चिरमिरी के कुरासिया पुराना बस स्टाप के पास खड़ा था। इसकी जानकारी मिलते ही एक विशेष टीम बनाकर मौके पर जाकर पूछताछ की तो आरोपी मौके से भागने की कोशिश किया। ्रतलाशी लेने में उसकी मोटरसायकल क्रमांक सीजी10 ईएच 0115 मेें लटके दो बड़े बैग में 6 पैकेटों में गांजा पकड़ा। गांजे की बाजार कीमत 70 हजार आंकी गई है। विकास की निशानदेही पर मुख्य आरोपी कन्हैया सिंह को उसकी कार क्रमांक सीजी16 सीके 2582 में छिपाकर रखा 3 किलो गांजा को भी जब्त किया गया। कन्हैया सिंह ने अपने चार पहिया वाहन में हेड ब्यूरो चीफ लिख कर उसकी आड़ में अवैध कार्यो को अंजाम देना स्वीकारा किया। आरोपी कन्हैया सिंह और विकास मरावी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेजा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *