आफताब आलम/ बलरामपुर: सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. लगातार जिले में दुष्कर्म की शिकायतें सामने आ रही हैं. राजपुर थाने के बगाडी गांव में दुष्कर्म की वारदात ने पूरे जिले को शर्मसार कर दिया है. 20 नवंबर को एक नाबालिग घर से निकल गई, जिसके बाद परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. नाबालिग जब पुलिस को मिली, तो उसने जो बताया वो हैरान कर देने वाला था. नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया है कि पिछले 13 दिनों में 8 लड़कों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बगाडी गांव से 20 नवंबर को एक नाबालिग के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस टीम बनाकर नाबालिग की तलाश में जुट गई. अंबिकापुर से नाबालिग के मिलने की खबर पुलिस को मिली, इसके बाद टीम उसे सरगुजा लेने पहुंची, जहां नाबालिग ने अपनी आपबीती सुनाई. नाबालिग ने कहा कि पिछले 13 दिनों में 8 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. जिनमें से उसने 2 लोगों के नाम पुलिस को बताए. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तत्काल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग अंबिकापुर में अपनी सहेली के साथ थी. दुष्कर्म की वारदात के बाद वह बहुत डरी हुई थी और इसी वजह से घर नहीं लौट रही थी. पीड़िता ने बताया कि वह अन्य आरोपियों के नाम नहीं जानती है. केवल 2 लोगों के नाम ही जानती है.